इंडिया के 10 सबसे फेमस बिस्कुट||Top 10 Biscuits in India||#youtubeshorts #shortvideo #shortsfeed #yt
ये है इंडिया के सबसे ज्यादा खाए जाने वाले बिस्किट नंबर 10 क्रैक जैक ये हमारे बचपन का ऐसा बिस्किट है जिसे आपने कभी ना कभी तो खाया ही होगा नंबर नाइन मोनाको सच बताऊं तो ये बिस्किट मैंने कभी नहीं खाई फिर भी ये इंडिया की सबसे मोस्ट फेमस
बिस्किट है नंबर एट बिनिया 5050 इसे आप अकेले कभी मत खाना क्योंकि इनका कहना है थोड़ा 50-51 लाइफ टन टना टनटन नंबर सेवन पार्ले हाइड एनसी पता नहीं इसका नाम हाइड एनसी क्यों है शायद लोग इसे छुप-छुप कर खाते हैं ताकि कोई छीन ना ले नंबर सिक्स
डार्क फैंटसी ये तो ₹10 में चॉकलेट और बिस्किट दोनों के मजे दे रही है तो इसीलिए खाना तो बनता है नंबर फाइव मेरीगोल्ड ये वही बिस्किट है जो कब अंदर जाती ही नहीं है लेकिन फिर भी लोगों को इसको चाय के साथ ही खाना है नंबर फोर टानिया बर्बर जिसे
खाने का मन बार-बार करता है क्योंकि ये है थोड़ा सा चॉकलेटी थोड़ा सा क्रंची और ऊपर से शक्कर का तड़का नंबर थ्री ओरियो जिसके गोरे-गोरे मुखड़े पर है काला-काला बिस्किट जो कि ज्यादातर बच्चों का फेवरेट बिस्किट है नंबर टू गुड डे बड़े लम का क्यों करे
वेट छोटे भी होते हैं ग्रेट तो क्यों ना गुड्डे से करे सेलिब्रेट नंबर वन नंबर वन पे है इंडिया का मोस्ट फेमस बिस्किट पर्ले जी जी मतलब जीनियस ये चाय के क अंदर तो जाती है बट बाहर ही नहीं आती