AlBaik Style Garlic Sauce Recipe | Toum Lebanese Garlic Sauce
#albaikstylegarlicsaucerecipe #toumlabanesegarlicsauce
#khanyshany
Welcome to my Channel @KhanyShany
“Indulge in the rich flavor of Albaik-style garlic sauce, also known as Toum Lebanese Garlic Sauce. This creamy and aromatic condiment is made with fresh garlic, lemon juice, and olive oil, blended to perfection. Add a tangy and savory twist to your dishes with this authentic Lebanese garlic sauce. Perfect for grilled meats, vegetables, and pita bread. Experience the bold taste of the Middle East with every bite!”
Related Query
albaik style garlic sauce recipe, al baik garlic sauce recipe, albaik garlic sauce recipe, garlic sauce al baik recipe, albaik style garlic sauce, al baik style garlic sauce, garlic sauce – albaik style, al baik garlic sauce recipe in urdu, garlic sauce recipe, lebanese garlic sauce recipe, al baik style garlic sauce by zaika, #albaikstylegarlicsaucebysecretpunjab, garlic sauce recipe bangla, how to make albaik style garlic sauce, albaik garlic sauce, al baik garlic sauce, garlic sauce recipe, garlic sauce recipe food fusion, garlic sauce recipe for shawarma, garlic sauce recipe kun foods, garlic sauce recipe albaik, garlic sauce recipe for fries, garlic sauce recipe without egg, garlic sauce recipe golden balance, garlic sauce recipe without oil, garlic sauce recipe urdu, Middle Eastern condiment,
#homemadegarlicsauce #saucerecipe #garlicdip #arabictoumrecipe
#albaikgarlicsauce #albaik
#garlicsaucerecipe
#arabicfood #Food
#cooking #recipe p #healthyrecipes #Lebanesecuisine #middleeasternfood
Stay connected and Don’t forget to Like Share and subscribe my channel @Khanyshany24
अस्सलाम वालेकुम खाने शाने में
खुशामदीद जो भी सऊदी अरब गया है और उसने
अलबेक खाया है तो वो अलबेक के साथ-साथ
उसकी गार्लिक सॉस का भी दीवाना हो गया है
वैसे तो यह इनकी सीक्रेट रेसिपी है लेकिन
मैंने कोशिश की है कि मैं आपको घर के
मामूली से अज्जा से और बहुत ही आसानी के
साथ यह डिप सिखा सकूं मैंने इसकी बहुत
सारी रेसिपीज ट्राई की है लेकिन यह सबसे
सिंपल और सबसे सिमिलर रेसिपी है इस वजह से
यह मैं आपके साथ शेयर कर रही हूं यह आप
ग्रिल चिकन सैंडविच और फ्राइड आइटम्स के
साथ बहुत एंजॉय करेंगे तो ऐसी ही मजे मजे
की और सिंपल रेसिपीज के लिए खाने शने
सब्सक्राइब कीजिए तो शुरू करते हैं
बिस्मिल्लाह र रहमान रहीम कल मैंने आपको
घर में मायनेज बनाना सिखाया है तो इसके
लिए वही मायनेज मैंने हाफ कप ली है पांच
जवे लहसुन के लूंगी अगर आपको और ज्यादा
स्ट्रांग फ्लेवर पसंद है तो आप छह सात भी
कर सकती हैं 1/4 टीस्पून लेंगे
सॉल्ट लेमन जूस बिल्कुल फ्रेश लीजिएगा 1
टेबलस्पून भर के
इससे इमल्स फाई होने में इसको हेल्प
मिलेगी ब्लैक पेपर लेंगे 1 टीस्पून यह भी
फ्रेश चाहिए और हैंग कर्ड हमको चाहिए दही
मेरे पास टाइम नहीं था इस वजह से मैंने
नॉर्मल अपना फ्रेश का दही ले लिया है आप
इसे हैंग कड लेंगी तो यह और थिक और और
ज्यादा क्रीमी सी बनेगी यह असल चीज इसका
फ्लेवर है फ्लेवर इसका बहुत ही बेहतरीन और
बहुत ही गार्लिक सॉस जैसा अलबेक के ही
जैसा आया है दो लहसुन के जवे मैंने इसमें
और एक्स्ट्रा किए मुझे कम लग रहे थे बस
इसे इतना हम ब्लेंड करेंगे कि यह फ्लफी और
स्मूथ हो जाए और तमाम अजजा अच्छे से मिक्स
हो जाए तो बस इसे साफ सुथरे से गिलास के
जार में निकाल लेंगे इसको एक महीने तक आप
आराम से फ्रिज में रख के इस्तेमाल कर सकती
हैं ग्रिल चिकन के साथ कीजिए फ्राइड चिकन
के साथ कीजिए फ्रेंच फ्राइज के साथ कीजिए
शावर्मा में यूज कीजिए सैंडविच में यूज
कीजिए इस तरह की तमाम रेसिपीज के साथ यह
बहुत ही लाजवाब लगेगी क्योंकि अब मिल गई
आपको अलबेक गार्लिक सॉस की बहुत ही
बेहतरीन सी रेसिपी वीडियो पसंद आई हो तो
लाइक करना नहीं भूलिए मिलते हैं नेक्स्ट
रेसिपी में जब तक के लिए अल्लाह निगहबान
2 Comments
Mashaa Allah
Very easy and yummmy
Jazak Allah Khair rani❤❤
My favorite dip❤ thanks for real recipe.