#emazfood #salad #easyrecipe
#emazfood #recipe #easyrecipe
**WELCOME**
I hope you will Fine✌️
You watching emaz Food on YouTube🤗
Put the Bread In Boiling Water And See the result | Yummy And tasty Recipe |
I hope you like my vedio on you tube….
love you all…
🤗🤗✌️✌️
Follow on tik tok
….Emaz Food….
🤗🤗🤗🤗🤗🤗.
Follow on Instagram
….Emaz Food…
💥💥💥💥💥
🧚♂️🧚♂️🧚♂️🧚♂️🧚♂️Plz subscribe Karen sab log 100k kar da
SUPPORT ME!
Allah always give big success (ameen)
THANKYOU SO MUCH!
😘😘😘😘
.
salad recipes,salad,salad dressing recipe,easy salad recipes,greek salad recipe,recipes,recipe,chickpea salad recipe,healthy recipes,salad dressing,easy recipes,salads,salad recipe,easy salad,greek salad,summer salad,#salad recipes,easy salad recipe,wedge salad recipe,pasta salad recipe,caesar salad recipe,food recipes,salad recipes how to make salads,greek salad recipes,fattoush salad recipe,lebanese salad recipe,cucumber salad recipe
#emazfood #sancks #cookingchannel #saladrecipe #salads #saladrecipe #pakistani #restaurantstyle
अस्सलाम वालेकुम दोस्तों कैसे हैं आप सब मैं हूं इमाज और आप देख रहे हैं अपना youtube’s फूड रेस्टोरेंट स्टाइल सलाद की रेसिपी लेके हाजिर हो चुका हूं कैसे उनका सलाद इतना क्रिस्पी होता है क्रंची होता है कौन से ऐसे राज हैं जो आप लोग से वो छुपाते हैं इंशाल्लाह मुकम्मल गाइड करूंगा खाना आने से पहले ही सलाद खत्म हो जाता है कौन सी ऐसी चीज डालते हैं भाई माज हमें बता दे मुकम्मल गाइड करूंगा यहां पे बंद गोभी ले लिया अच्छे से वॉश कर लिया है अब हम इसको फाइन कट कर लेंगे जिस तरह मैं कर रहा हूं फाइन कट करना है ये आपके जहन में बात रहे यहां पे मैंने सारी कट कर लिया है ये देख सकते हैं यहां पे जो थोड़े से मोटे पीस होंगे उनको हम निकाल देंगे ये देखें ये वाले हम इसमें नहीं डालेंगे और मेरी जान थे टोट भाई माजन क्रिस्पी किदा करना मैं दसदा ना यहां पे पानी ले लेना है उसमें आप लोग ने खूब सारी बर्फ डाल लेनी है आइस क्यूब डाल लेनी है उसके बाद इसमें जो हम लोगों ने बंद गोभी कट की है वो हम इसमें डालेंगे और इसको साइड पे रख देंगे इसी तरह कटिंग बोर्ड को आगे ले आएंगे प्याज ले लेंगे एक अदद प्याज ना है उसके ऊपर से छिलका उतार लेंगे इसको रिंग फॉर्म में कट कर लेंगे गोलगोल अच्छे वाले प्याज हैं वो कट करेंगे बिस्मिल्लाह रहमान रहीम पढ़के कट कर लेंगे बहुत इजली ये कट हो जाएंगे उसके बाद आप लोगों ने इसको खोल लेना है हाथों की मदद से इसको भी ठंडे पानी में डाल देना है ठंडे पानी में मैं क्यों डाल रहा हूं यह मैं आपको आगे जाके बताऊंगा उसके बाद यहां पे मेरे पास जो अगली चीज है वो है गाजर गाजर बाजार से इजली मिल जाती है अच्छे से आप लोगों ने वॉश कर लेनी है उसके बाद इसको पील कर लेना है इसका हेड और टेल रिमूव कर देना है जिस तरह मैं कटिंग कर रहा हूं हमें लंबाई में गाजर चाहिए इसी तरह ही आप लोगों ने कटिंग करनी है इसकी इस सलाद की गेम सारी कटिंग प ही उठनी है बड़े-बड़े रेस्टोरेंट वाले आपसे इतना पैसा लेते हैं इस सैलेड का इसीलिए ही लेते हैं इसमें मेहनत थोड़ी सी होती है मेरी जान के टोटो अब यहां पे हम इसको भी कट कर लेंगे लंबा-लंबा कट करेंगे और फाइन कट करेंगे ज्यादा मोटा नहीं काट के बैठ जाना आप लोगों ने जिदा आलू दे चिप्स हो हो उद्दा कटना हु मेरी जान दे टोटो अब यहां पे इसको उठा लेंगे इसको भी ठंडे पानी में डाल देंगे ठंडे पानी में मैं इसलिए डाल रहा हूं ताकि जितनी भी वेजिटेबल है वो क्रिस्पी र क्रंची रहे यहां पे एक अदद खीरे की जरूरत है इसको भी किस तरह कटिंग करना है जिस तरह मैं कर रहा हूं उस तरह साइड से कट करना है लंबा-लंबा क्योंकि हमने इसके हार्ड बनाने हैं अक्सर आप मेरी रेसिपीज में देखते हैं जब मैं ट्रे सजाता हूं अनी डिश सजाता हूं उसमें हार्ड होते हैं तो वो कैसे बनाते हैं भाई मास बताता हूं ना सबर तो करो यहां पे आप लोग ने इस तरह कट कर लेना है उसके बाद दरमियान से इसको कट करेंगे और ये देखिए इजली दिल तैयार हो गए हार्ड तैयार हो गए इसी तरह मैं एक और आपको करना सिखा देता हूं आप आप लोगों ने साइड से रखे इसको ऐसे कट करना है और यहां पे प्यारे-प्यारे से हमारे दिल तैयार हो जाएंगे इसी तरह मैं सारे कर लेता हूं यहां पे सारे दिल रेडी हो चुके हैं तिरछा या ब्लीक आप लोगों ने कट करना है यहां पे एक अदद टमाटर ले लिया है उसको अच्छे से वॉश कर लेंगे उसको हम गोल-गोल कट कर लेंगे देखिए मजेदार सा टमाटर है रेड रेड सा अब यहां पे मैंने कट कर लिया है अब क्या करेंगे भाई मास अब आप लोग मेरे चैनल को सब्सक्राइब करोगे ना जल्दी से सब्सक्राइब भी करो शेयर भी करो कमेंट भी करो अपने भाई को अब यहां पे मैंने ले लिया है चुंदर चिकन एंटीऑक्सीडेंट होता है और इसमें इतना आयरन होता है बहुत ज्यादा आयरन से भरपूर होता है यहां पे इसको पील ऑफ कर लेंगे इसको अच्छे से वाश करना है इसपे मिट्टी बहुत होती है ये आपके जहन में बात रहे जितना आप लोगों ने यूज करना है उतना ही पील करना है इसको भी हम लंबा-लंबा कट कर लेंगे फाइन बीटरूट भी भाई ठंडे पानी में डाल है नहीं ना बीटरूट नहीं आप लोगों ने ठंडे पानी में डालनी है अगर आप ये ठंडे पानी में डाल देते हैं तो ये कलर छोड़ देगी अपना इसका कलर होता है वो छोड़ देगी फिर आपका सैलेड का बेड़ा गर्क हो जाएगा नि जान के टोटो जितना भी सैलेड मैंने पानी में कट किया है आप इसी तरह दो से तीन घंटे मेहमानों के आने से पहले रख रख सकते हैं फ्रिज में यहां पे अच्छे से मैंने बीटरूट भी कट कर लिया है अब क्या करेंगे अब यहां पे स्टेनर ले लिया है उसमें मैंने फ्रेश मेंट लीव डालने हैं पुदीने के पत्ते अब यहां पे सारा पानी हम स्टेन कर लेंगे इसको सर्व कैसे करना है मैं बताता हूं ना यहां पे इसको अच्छे से स्टेन कर लेंगे मैंने स्टेन कर लिया है इसको दोबारा हम बल में शिफ्ट करेंगे जो बीटरूट कटिंग की थी चिकर कट किया था वो अब इसमें डालेंगे लास्ट में आके उसको अच्छे से मिक्स कर लेंगे अब खूबसूरत से अपनी प्लेट की तरफ चलते हैं जो हम लोगों ने दिल कटिंग किए थे खीरे के इसी तरह आपका भाई रेसिपीज में बना बना के दिल रखता होता है ना आज आपको भी मैंने बनाना सिखा दिए इस तरफ हम टमाटर रख लेंगे जिसको हमने गोल-गोल कट किया है उसके बाद जो हम लोगों ने सैलेड बनाया है क्रंची सा मजेदार सा रेस्टोरेंट स्टाइल वाला उसको अच्छे से एक बार मिक्स कर लेंगे और इसको हम रखते हैं बिस्मिल्लाह र रहीम प्लेट में सर्व कर लेते हैं बाजार से मिलने वाला रेस्टोरेंट से मिलने वाला जब आप लोगों की टेबलो पर आ जाता है सलाद सबसे पहले सलाद खत्म हो जाता है वही वाला आपको सलाद बनाना सिखा दिया जरूर ट्राई कीजिएगा लेमन रख लेंगे अगर आपको आज की मेरी वीडियो अच्छी लगती है तो मेरे चैनल को सब्सक्राइब कर दीजिएगा क्रिस्पी सा क्रंची सा सैलेड जब आपके मुंह में आएगा आपको बहुत मजा आएगा दाफ तों पे बना के चार चांद लगाएं अल्लाह हाफिज
1 Comment
Super little chief great success waiting you Ameen 💝❤ Allah always blessings you Ameen 💝❤❤