आज छत पर इतना बड़ा सरप्राइज़ मिलेगा सोचा नहीं था। तो सुबह-सुबह मटकमटकते अपने छत पर पहुंच जाते हैं। एटीट्यूड देख रहे हो लग रहा है जंग लड़ने जा रहे हैं और फिर अपने कार्यक्रम में लग जाते हैं। सबसे पहले स्ट्रॉबेरी के पौधे को ठंडे पानी से वॉश करते हैं और यह देखकर गुलाब को बड़ा खुशी होता है क्योंकि उसको पता है मेरे साथ भी सेम हरकत होने वाला है और गुलाब को यह हरकत मतलब ठंडे पानी का स्प्रे करना सुबह में बहुत पसंद है। उसके बाद एक पत्ता गोबी तैयार था छोटा सा तो हमने उसकी हार्वेस्टिंग कर लिया। फिर टमाटर के पौधे में जो टमाटर था उसमें से एक टमाटर पका हुआ था तो उसे हमने तोड़ लिया। बाकी टमाटर जो नहीं पक रहा था उस पे मंत्र फूंक दिया। अब पक जाएगा। अब आते हैं सरप्राइज़ पे। सरप्राइज़ बड़ा है क्योंकि हमने इस बार अभी तक का सबसे बड़ा फूलगोभी उगा दिया है। और आप लोग को पता है कि हम भेदभाव नहीं करते हैं। इसीलिए सबसे छोटा फूलगोभी उगा दिया। क्या छोटा, क्या बड़ा दोनों मेरा। और यह रही आज की छोटी सी हार्वेस्टिंग। राधे-राधे।