Terrace Garden se Organic vegetable harvesting #organicgardening #ytshorts #gardening
#g3indiagarden #containergardening #plants #vegetables #organic #terracegarden #terracegardening #viralshorts
एक बात बताऊं मुझे रात में बहुत अच्छी नींद आती है क्योंकि पूरे दिन में मैं पूरी तरह से थक जाती हूं। मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई क्या पहन रहा है, क्या खा रहा है, कहां जा रहा है, कैसी शादी मना रहा है। मुझे तो इस बात से भी कोई फर्क नहीं पड़ता कि मेरी वीडियो को कितने लाइक्स या व्यूज आए। मैं बस अपना काम करते रहती हूं। चाइनीस बमबू ट्री की कहानी सुनी है? उसके बीज को 4 साल लगातार हर रोज पानी देना होता है और आपको ऐसा ही लगेगा कि बीज अंकुरित ही नहीं हुए क्योंकि मिट्टी के ऊपर कुछ नजर नहीं आएगा। पांचवें साल वो पौधा एकदम से 90 फीट का हो जाएगा। वो पौधा चार साल जमीन के अंदर अपनी जड़े मजबूत कर रहा होता है और हमें सिखाता है कि अपना बेस्ट दो कभी ना कभी फल जरूर मिलेगा। तो अगर मैं अच्छे वीडियोस बनाती ही रहूंगी तो आप कभी ना कभी तो सब्सक्राइब और फॉलो कर ही लोगे। है ना?
1 Comment
🎉