Easy Mushroom Soup | Creamy Mushroom soup | Cream of Mushroom soup #shorts #souprecipe

#soup #easyrecipe #easysouprecipes #vegsoup #vegsouprecipe #mushroom #food #wintersoup #winterspecial #winterfood #healthysoup #healthysoups #hotsoup #homemadesoup #foodie #trending #recipe #cooking #vegrecipe #vegetarian #vegetariansoup

How to make mushroom soup
Easy mushroom soup recipe
Creamy soups
Soup with cream

Thank you for watching @chefsarveshsingh

सर्दियां चल रही है और इस तरीके का ना गरमागरम मशरूम का सूप ट्राई कर लेना गाइस बहुत डिलीशियस बनता है बहुत सिंपल रेसिपी है आपने लेना है स्लाइस करा हुआ प्याज लहसुन दो मिर्ची और थाइम थाइम जो होता है फ्रेश हब होती है आप चाहे तो स्किप भी कर सकते हैं मशरूम को ना स्लाइस कर लेना है मैंने दो पैकेट मशरूम लिए हैं आपने पैन में डालना है बटर थोड़ा सा ऑयल सारी कटी हुई सब्जियां डालनी है थाइम डालना है मिर्ची डालनी है और बे लीफ डालना है आपने इसको सौते करना है कलर नहीं देना है दो से तीन मिनट तक ये वाला जब कलर आ जाए स्लाइस करे हुए मशरूम इसमें ऐड करने हैं आपने और इसको ना आपने हाई फ्लेम पे दो से ती मिनट तक कुक करना है अच्छे से और उसके बाद इसमें डालना है नमक नमक डालने के बाद आपने दोबारा हाई फ्लेम पे कुक करना है मशरूम जब अपना पानी छोड़ दे इसमें डालना है एक कप दूध और इसको दोबारा से कुक करना है देख सकते हैं आप पांच से 6 मिनट बाद मशरूम जो अच्छे से कुक हो गया ठंडा करके ना आपने मिक्सी में डाल के इसको ब्लेंड करना है थोड़ा सा लग रहा है पानी अगर ज्यादा चाहिए तो आप पानी भी डाल सकते हैं मशरूम की प्यूरी को पैन में निकाल के आपने डालना है तीन कप पानी इसी के साथ आपने डालना है दो बड़े चम्मच कुकिंग क्रीम के जिस थिकनेस में स्मूदनेस आएगी आपने डालना है नमक अपने स्वाद के अनुसार इसको अच्छे से करना है गर्म और हमारा देख सकते हैं क्रीमी वाला थिक वाला कितना अमेजिंग सूप बिल्कुल रेडी है गाइस एंजॉय करने के लिए बहुत ही डिलीशियस बनाए एक बार ट्राई तो जरूर करें थैंक यू गाइ प्लीज सब्सक्राइब लाइक

4 Comments

Write A Comment