तो क्या है ना इतने सालों में आज हम पहली बार ऐसा कुछ बना रहे हैं जिसे बनाना तो बहुत आसान है और इसका मेन इंग्रेडिएंट भी एक है लेकिन इसे बनने में दो दिन लगते हैं और इसे बनाने की शुरुआत हमने कल से की थी जिसके लिए हमने दही में नमक डाल के इसे अच्छे से मिक्स किया और इसे एक मसलन क्लॉथ में डाल के इसके ऊपर वेट रख के इसे ओवरनाइट फ्रिज में रख दिया और आज जब इसमें से सारा एक्सेस पानी निकल चुका था तो हमने इसे मलिन क्लॉथ में से निकाला और इसके छोटे-छोटे बॉल्स बना लिए अब इन बॉल्स को अलग-अलग सीजनिंग में डाल के इसे अच्छे से कवर कर लिया और अब हमने इन्हें एक जार में डाला ओलिव ऑयल के साथ ताकि हम इसे आराम से 10 टू 12 डेज के लिए फ्रिज में स्टोर कर सकें ताकि जब भी हमारा मन हो हम इसे ब्रेड चिप्स बिस्किट किसी के साथ भी एन्जॉय कर सकें और यह बहुत ही टेस्टी लगती है और इसे बनाना भी बहुत ही आसान है

43 Comments

  1. Wow shall naturally come from mouth ..yr receipe excel at another level..it like daily eater ..chef sanjay ,vikash ,khanna sabko aap ne puchhe chhod diya..unki dishes bilkul daily khane main achha nahi lagta…..👌👌👏👏👏👏👏👏👏.

Write A Comment