ASSALAM U ALAIKUM
WELCOME TO Kitchen Camp Recipes
Today Recipe” Karela Dal Recipe | Chana Dal Karela | Bitter Gourd Chickpea Lentil | Karela Recipe | Lentils
Kitchen camp recipes. Ijaz Ansari food secrets | ijaz Ansari Recipes | my Recipes | Dal karela recipe by kitchen camp | kitchen camp foods | Karela Dal bnane Ka tarika by kitchen camp | Dal karely recipe | kitchen camp Bitter Gourd chickpea recipe |
Karela recipes, healthy dal recipes, Indian vegetarian recipes, Karela health benefits, how to cook Karela, easy dal recipes, Karela stir fry, dal recipes for weight loss, traditional Indian dal, dal karela, karela recipe, Indian dal recipes, dal recipe, spicy dal karela, Dal chana Karely recipe, how to make Dal karela, Karela Dal bnane Ka tarika, Karely Dal recipe, easy Dal karela recipe, healthy vegetable recipes, quick vegetable recipes, easy vegetable dishes, vegetable stir fry recipes, best vegetable recipes, Karela dal recipe, Bitter gourd with lentils, Karela aur dal banane ka tarika, Healthy karela dal curry, Dal karela Pakistani recipe, Karela chana dal recipe, Tasty karela dal dish, Simple karela dal fry, Karela dal for lunch/dinner
#karela #dal #bittergourd #kareladalrecipe #karelarecipe #daal #bittergourdrecipe #4k #karelasabzi #chanadalkarela #lentils #vegrecipe #vegetable #ijazansarifoodsecrets #kitchencamp
For More Amazing and New Recipes Videos Please Subscribe My YouTube Channel Kitchen Camp.👇
https://youtube.com/@Kitchencamp37?si=5WbQ6FDCctVdrAhM
तो जी राव साहब राणा साहब शेख साहब जट साहब पटी साहब सारे साहब मेरी तरफ अस्सलाम वालेकुम आज की जो हम आप लोगों के लिए रेसिपी लेके आए हैं वो बहुत ही मजेदार और शानदार है जिसका नाम है दाल करेले तो इस वीडियो में हम आपसे बहुत से टिप्स एंड ट्रिक्स शेयर करेंगे जैसे कि करेले कड़वे ना हो दाल कच्ची ना रह जाए और जो सालन में कड़वापन आती है करेलों की वजह से वो कैसे दूर करनी है तो वीडियो को आपने बिल्कुल भी स्किप नहीं करना है एंड तक लाजमी देखना है चल जी वक्त जाया किए बगैर रेसिपी स्टार्ट करते हैं मैंने यहां पे आधा किलो करेले ले लिए हैं उनको मैंने काट लिया है अब यहां पे मैं आप लोगों को यह बता बताऊंगा कि करेलों का कड़वापन कैसे दूर करना है आपने करेलों को अच्छे से धो लेना है और उसके ऊपर थोड़ा सा नमक छिड़क देना है नमक छिड़कने के बाद आपने उसको हाथ की मदद से अच्छे तरीके से मसल देना है ताकि वो सारा नमक करेलों के ऊपर अच्छे तरीके से लग जाए फिर ही आपने इन करेलों को तकरीबन 2 घंटों के लिए धूप में रख देना है नमक की वजह से जो आपके करलों का कड़वापन होगा वो अच्छे से निकल जाएगा मजीद इसका कड़वापन दूर करने के लिए आपने क्या करना है आपने करना है कि थोड़े-थोड़े करेलों को हाथ में लेना है और उनको अच्छे तरीके से हाथ की मदद से निचोड़ लेना है जिसकी वजह से पानी के जरिए से उसकी सारी कड़वाहट पर निकल जाएगी और यह देखें यह आप देख सकते हैं कि मैंने सारे करेलों को इसी तरह निचोड़ के रख दिया है अब यहां पे हमने एक कढ़ाई ले लेनी है उसके अंदर ऑइल ले लेना है और ऑइल को अच्छी तरीके से गर्म करके फिर हमने थोड़े से अपने जो करेले हैं वो इसके अंदर ऐड कर देने हैं करों को यहां पे हमने अच्छे तरीके से फ्राई कर लेना है और उनका लाइट गोल्डन सा कलर लेके आना है यह देखिए यहां पे आप वीडियो में देख भी सकते हैं कि हमें सिर्फ इसका इतना सा ही लाइट गोल्डन सा कलर चाहिए है तो जैसे ही इसका यह वाला कलर आ जाएगा हमने इसको फौरन से बाउल में निकाल लेना है उसके बाद जी हमने क्या करना है हमने तीन बड़े साइज के प्याज लेना है उनको चॉप करके इसी ऑइल के अंदर जिसमें हमने करेले अपने पकाए हैं उसके अंदर एक प्याज शामिल कर देनी है अब यहां पे हमने प्याजों को भी लाइट गोल्डन सा कलर आने तक अच्छे तरीके से फ्राई करते रहना है ये देखिए जी यहां पे प्याजों का कलर थोड़ा सा चेंज हो चुका है हमने इसको थोड़ा सा और फ्राई करना है तो जैसे ही इसका ये वाला गोल्डन कलर आ जाएगा हमने फ़ौरन से फौरन इसका पानी का तड़का लगा देना है फिर जी यहां पे आपने इसको अच्छी तरीके से घुमा लेना है जो इसका एक्स्ट्रा पानी होएगा वो खुश हो जाएगा उसके बाद जी हमने इसमें ऐड करना है तकरीबन दो टेबलस्पून लहसुन अदरक का पेस्ट उनको भी प्याज के अंदर अच्छे तरीके से फ्राई कर लेना है उसके बाद जी हम इसमें ऐड करेंगे हस््बत तवीक नमक 1 टेबलस्पून इसमें लाल मिर्च ऐड करेंगे 1 टेबलस्पून इसमें हल्दी ऐड करेंगे और 1 टेबलस्पून इसमें कुटा हुआ धनिया ऐड करेंगे मैं यहां पे इसमें थोड़ा सा सूखा धनिया और ऐड कर रहा हूं उसके बाद 1 टेबलस्पून इसमें जाएगा जीरे का फिर जी हम इन सारे स्पाइसेस को अच्छे तरीके से अपने मसाले के अंदर मिक्स कर लेंगे और इसकी भुनाई भी कर लेंगे दो से 3 मिनट के लिए आपने अच्छे तरीके से मसाले को भूनना है उसके बाद हम इसमें ऐड करेंगे तीन छोटे साइज के टमाटर और फिर यह आपने टमाटर को भी इस मसाले के अंदर अच्छे तरीके से भून लेना है अच्छे तरीके से आपने इसको मिक्स कर लेना है अच्छा यह जो टमाटर है वह 2 मिनट लेंगे इसको गलने के लिए आपने तब तक अच्छे तरीके से दो मिनट इसकी भुनाई करनी है ताकि जो हमारे टमाटर है वो गल जाएं उसके बाद इसमें मैं ऐड कर रहा हूं चने की दाल जो कि मैंने इसमें आधा किलो ऐड की है चने की जो दाल है वो मैंने पहले से ही बॉईल करके रख ली थी और अब मैं इसके अंदर अच्छे तरीके से मिक्स करूंगा इसको अब यहां पे जो हम दाल की भी अच्छे तरीके से 3 से 4 मिनट के लिए भुनाई करेंगे क्योंकि भुनाई करने से आप सब लोगों को पता होगा कि जो टेस्ट है वो डबल हो जाता है ठीक है जी यहां पे दाल को भी हमने अच्छे तरीके से भून लिया है अब मैं इसमें ऐड करूंगा अपने फ्राई किए हुए करेले करेलों को आपने दाल और उस मसाले के अंदर अच्छे तरीके से मिक्स करने के बाद हम इसमें पानी का थोड़ा सा तड़का लगाएंगे ताकि जो हमारा मसाला है वो नीचे ना लगे और जो बुनाई है वो थोड़ी सी अच्छी तरीके से हो जाए अब जी हम इसमें ऐड करेंगे एक चम्मच गरम मसाले पाउडर का उसके बाद हम इसमें आठ से 10 सबज मिर्ची ऐड करेंगे वो भी बारीक चॉप करके वैसे तो मैं यहां पे इसमें सबज मिर्चें 10 से ऊपर ही ऐड कर रहा हूं क्योंकि मुझे सबज मिर्चें थोड़ी सी ज्यादा पसंद है फिर यहां पे जी मैं इसको अच्छे तरीके से मिक्स करता रहूंगा करता रहूंगा और इसकी अच्छी तरीके से भुनाई भी कर लूंगा अब जी हम इसमें थोड़ा सा यानी कि आधा कप पानी लगाएंगे और इसको हल्की आंच पे कवर करके 1 मिनट के लिए दम पे रख देंगे ठीक है जी ये दम से क्या होएगा जो हमारा थोड़ा बहुत कच्चापन रह गया होगा वो भी गल चुका होगा तो ले जी प्यारे-प्यारे दोस्तों जबरदस्त सी टेस्टी सी हमारी दाल करेले की रेसिपी तैयार हो चुकी है और आपके सामने है इसको यहां पे मैं प्लेट में निकाल रहा हूं और इसकी अच्छी सी प्रेजेंटेशन करूंगा आप लोग भी अपने घर में इसको लाजमी ट्राई करें जब चिकन एंड बीफ से हटके कोई रेसिपीज तैयार करते हैं तो इसे लाजमी ट्राई करना यकीनन आप सब लोग गोश्त खा के बोर हो चुके होंगे तो मेरे कहने पे इस रेसिपी को अपने घर में एक दफा लाजमी ट्राई करें और मुझे कमेंट सेक्शन में लाजमी बताना कि रेसिपी कैसी बनी है तो सब व्यूवर्स से रिक्वेस्ट है कि जाते-जाते हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर दिया करें और एक लाइक दे दिया करें और कमेंट सेक्शन में हमें लाजमी बताया करें कि रेसिपी कैसी बनी है हमें सपोर्ट किया करें यह आप लोगों की तरफ से हमारे लिए एक इनाम होता है कि हमने कैसी रेसिपी बनाई है इसी तरह की मजे-मजे और टेस्टी सी रेसिपीज के साथ आपके लिए हाजिर होता रहूंगा दुआओं में याद रखना तब तक के लिए अल्लाह हाफिज
14 Comments
Well done 👍👍👍
❤👍👍👍👍
Zabardast ❤
👍👍👍
👍👍
Superb kamal e kr dy dil kia khany ko👌👌👍👍
🙂 nice🙂
Bht mzedar MASH ALLAH 😮❤ BHT achi recipe Hoti Hain aap ki 😮😮😮😮😮
❤❤
Bohat zabardast banaya hai mazay ka lag raha new subscriber 211 done plz stay connected 🙏 🎉🎉❤
MASHALLAH G MASHALLAH bht mzay ki lag rhi hai ❤
MashaAllah nice recipe
Kitni mazydaar recipe lg rhi hai.😋MashaAllah, ………
good job,✨👍🏻
Amazing