Calzone ✨ #shorts #youtubeshorts #calzone #unfrez
Try this delicious Calzone Recipe that’s far better than the one you try in cafes!!
#youtubeshorts #food #unfrez #recipe #trending #cooking #trendingshorts #easyrecipe #chickenrecipes #pizza #calzonepizza #calzonerecipe #viralvideos #ytshorts
आई बिट अगर आपने एक बार केजों्स घर बना लिए तो आप बाहर से बिल्कुल नहीं खरीदेंगे। बहुत इजी बहुत क्रीमी कैलजोंस की रेसिपी है जो कि बहुत मजेदार बनते हैं और सबसे बढ़के बहुत इजी बनते हैं। और आई मीन जस्ट लुक एट इट। बहुत मजेदार बने थे ये। सबसे पहले हम आटा गंदेंगे जिसमें हमने मैदा ऐड किया है। बेकिंग पाउडर ऐड किया है। नमक ऐड किया है। जो तमाम चीजें वो मैं कैप्शन मेंशन कर दूंगी। उसके बाद ये इसका मिक्सचर हमने ग्रेजुअली ऐड किया है। एक से दो टेबलस्पून ऑयल के ऐड किए हैं। और उसके बाद आटे को अच्छी तरह हमने मिक्स करके रख दिया। मीनवाइल मैंने एक बेसिक सी स्टफिंग तैयार की थी जिसके तमाम इंग्रेडिएंट्स मैं कैप्शन मेंशन कर दूंगी। जब आटा हमारा हो जाएगा इसको पंच करेंगे। इसके एयर बबल्स खत्म करेंगे और इसको अच्छी तरह असेंबल कर देंगे। स्मूथ कर देंगे किसी भी बेकिंग ट्रे पे। ठीक है? अगर आपने बेकिंग पेपर लगाया तो आपको मैदा स्प्रिंकल करने की जरूरत नहीं है। मेरे पास बेकिंग पेपर नहीं था। इस वजह से मैंने ऑयल और मैदा स्प्रिंकल किया। सिंपली स्टफिंग ऐड करेंगे। चीज़ आप जितनी भी ऐड करना चाहते हैं वो ऐड कर दें। मैंने एग मिक्सचर ऐड नहीं किया था। मैंने दूध और कलर ऐड किया था जिससे बहुत अच्छा कलर आया था। इसको बेक कर लें प्रीहीटेड ओवन में एंड यू विल लिटरली लव इट। यह बहुत मजेदार बना था। डु ट्राई इट आउट।
3 Comments
Looks so perfect 😮❤
Follow for more!
Scrumptious ❤