Hi My Name is Maheen Ali and I am here to help people who love Pakistani and Indian food recipes. Insha Allah I will upload new recipes And Videos.

chicken drumsticks
chicken
chicken legs
baked chicken drumsticks
chicken drumstick recipe
chicken drumsticks recipe
chicken drumsticks in oven
bbq chicken
kfc chicken
fry chicken
air fryer chicken drumsticks
delicious chicken drumsticks
how to make chicken drumsticks
how to cook chicken drumsticks
coke chicken
chicken wing
chicken sandwich
easy chicken drumsticks recipe
sweet and spicy chicken
honey chicken
chicken wings
fried chicken
bakes chicken
chicken adobo
baked chicken drumsticks recipe

#food #foryou #trending #viral
.
Facebook : https://www.facebook.com/share/19KhAkkYzB/
Instagram : https://www.instagram.com/alimaheen892?igsh=ZjkwaGZ3NDMwMjds
Tiktok : https://www.tiktok.com/@maheenskitchen1?_t=ZS-8wfPjErlUqf&_r=1
.
Subscribe My Channel on YouTube ( Kitchen With Maheen) for new cooking recipes And Videos.
Thanks For Watching

अस्सलाम वालेकुम। तो आज हम बना रहे हैं अपने किचन में चिकन ड्रमलेट। बहुत ही मजेदार और बहुत ही आसान रेसिपी के साथ बाजार जैसे बनने वाले हैं। आपने क्या करना है? जिसके लिए आपने 1 किलो चिकन लेनी है, विंग्स लेनी है इस तरीके से और इनके अच्छे तरीके से धोके उसके ऊपर कुछ स्पाइसेस डालने हैं जो आपको स्क्रीन पे मेंशन है। साथ ही आपने एक चम्मच भर के सोया सॉस, चिली सॉस और सिरका ऐड करना है। इन सारी चीजों को डालने के बाद आपने सारी चिकन को जो है अच्छे तरीके से मिक्स करना है। अच्छा ध्यान रहे अगर आप चिकन ड्रम बना रहे हैं तो आप इसके अंदर विंग्स का इस्तेमाल कर लें तो वह ज्यादा अच्छे लगेंगे क्योंकि बाहर से भी जो है वह विंग्स ही मिलते हैं। इस तरीके से सिंगल-सिंगल जो है आप इसकी कटिंग करवा लें इस तरीके से और अब इसे अच्छे तरीके से मेरिनेट करके रख दें तकरीबन एक से 1ढ़ घंटे के लिए और अब इसे कवर करके हमने रख दिया है। तो यहां देखिए एक घंटा हो गया था और उसके बाद हमने चिकन को जो है मैदे में कोट करना है। तो मैदे में जो है हमने डाला है एक चम्मच भर के पिसी हुई काली मिर्च, सफेद मिर्च पाउडर। साथ ही हमने इसमें आधा चम्मच चाइनीस साल्ट लिया है और एक चम्मच नमक। इन सारी चीजों को डालने के बाद आपने अच्छे तरीके से इसे मिक्स करना है मैदे के अंदर ताकि कोई भी जो मसाला है वह अलग ना रहे। सारी चीजें अच्छे तरीके से मिक्स हो जाए। उसके बाद आपने चिकन का एक पीस लेना है और उसे मैदे में कोट करना है। इस तरीके से बिल्कुल हल्के हाथ से आपने इसे कोट करना है। ज्यादा जोर-जोर से नहीं करना। सिंपल एक कोट होगा। दोबारा दूसरी कोटिंग हम नहीं करेंगे। इस तरीके से देखें। उसके बाद एक पैन में आपने या बर्तन में ऑइल गरम करने के लिए रख दें। जब ऑइल गरम हो जाएगा तो उसमें एक-एक करके हम यह विंग्स ऐड कर देंगे। इसी तरीके इसी तरीके के साथ अब सारे विंग्स हम इसी तरीके से कोट करके ऑयल में डालेंगे और तकरीबन 10 से 12 मिनट में ये फ्राई हो जाएंगे क्योंकि इसमें ज्यादा हमने कोटिंग डबल नहीं की। सिंगल कोट की है। तो इस तरीके से आपने इसको मीडियम आंच पे पकाना है। ज्यादा तेज आंच पे नहीं पकाना है। दोनों साइड को 4 से 5 मिनट तक कुक करना है और सिंपली आसान तैयार है। ऐसा कलर आ जाएगा गोल्डन ब्राउन। आपने ज्यादा डार्क ब्राउन कलर नहीं करना, जलाना नहीं है। गोल्डन ब्राउन कलर आने पर आपने इसे निकाल लेने हैं इस तरीके से और साथ ही साथ इस तरीके से चम्मच चलाते रह लगातार ताकि जो है कलर प्यारा सा आए चारों तरफ एक तरीके से एक जगह ही कलर ना आए। तो यहां देखें मजेदार से चिकन ड्रम तैयार हैं। अब हम इन्हें निकाल लेंगे टिश्यू पेपर पे और इसी तरीके से बाकी सारे भी फ्राई कर लेंगे। सिंपल और आसान रेसिपी है। बहुत मजेदार बने थे। बच्चों ने बहुत एंजॉय किए थे। आप लोग भी एक दफा जरूर अपने बच्चों को बना के दें। बहुत एंजॉय करेंगे आपके बच्चे। उम्मीद करती हूं कि मेरी रेसिपी आप लोग को अच्छी लगी होगी। तो प्लीज वीडियो को लाइक, कमेंट्स और शेयर लाजमी किया करें और चैनल को सब्सक्राइब करके बेल आइकॉन का बटन प्रेस लाजमी किया करें। फिर लेकर आऊंगी आसान से और मजेदार सी वीडियो। अपना ख्याल रखिएगा। दुआओं में भी मुझे याद रखिएगा। अल्लाह हाफिज।

3 Comments

Write A Comment