Chocolate Bomboloni Recipe #Short #cooking #shortsfeed #recipe #easyrecipe #foodie #snacks #homemade #like #algorithm #youtubeshorts #viralvideo #chocolate #bread #bomboloni #cake
अगर ऐसा डो बन गया ना तो यह बंबोनीस बनाना मुश्किल नहीं है आप इन्हें डोनट भी बोल सकते हो अंदर से एकदम चॉकलेटी बाहर से एकदम सॉफ्ट काफी टेस्टी बनते हैं ट्राई करना हल्के गरम दूध में एक चम्मच शुगर यीस्ट डाल के अच्छे से मिक्स कर 15 मिनट के बाद थोड़ा-थोड़ा करके मैदा ऐड करो करीब दो कप मैदा ऐड करने के बाद इसका एक ऐसा चिपचिपा सा डो बना के तैयार करना अब इस पे लगाना है बटर और अच्छे से मलना है कम से कम 15 मिनट के लिए अब 15 मिनट के बाद इसको अंदर की तरफ फोल्ड करना और 2 घंटे तक गर्म जगह पे रख देना जिससे यह फूल के चार गुना हो जाएगा बस इसकी सारी हवा निकालना और इसकी छोटी-छोटी बाइट्स कट करके अंदर की तरफ फोल्ड कर देना और फिर रखना इनको ओडी इकोब बटर पेपर के ऊपर कम से कम एक घंटे के लिए और देखना कूल्ड के कुछ ऐसे मोटे हो जाएंगे और मीडियम हॉट ऑयल में कुछ ऐसे बटर पेपर के साथ इन्हें डालना है और नीचे से इजीली पेपर निकल जाएगा इन्हें हल्का ब्राउन फ्राई करने के बाद बीच में ऐसे होल करना है ताकि चॉकलेट फिल कर सके और इन्हें कोट कर लेना है शुगर पाउडर में बस चॉकलेट फिल करते यह तैयार है
6 Comments
Wow so yummy❤❤😊
Looks yummy 🤤
❤❤
Measurement plz
So tasty 🎉🎉🎉🎉
Butte ki jagah oil use krr skte hh kya??