#HarmeetSingh #MiddleEast #Palestine

Explore the rich flavors of a traditional Lebanese breakfast with a desi touch!
From fresh za’atar and labneh to warm flatbreads and olives – this breakfast is a delicious fusion of Middle Eastern and South Asian tastes.

Perfect for food lovers, culture explorers, and breakfast enthusiasts!

#LebaneseBreakfast #DesiFood #MiddleEasternCuisine #FoodVlog #BreakfastLovers #TraditionalFood #CulturalCuisine #ZaAtar #Labneh #foodfusion

और जी दूसरा दिन है नाश्ता कर रहे हैं। बड़े मजे का है और प्रोटीन जो है डिफरेंट टाइप है। मैं सोचा आपके साथ वीडियोस भी शेयर करता जाऊं। खाते भी जाए और आप वीडियो से मजा भी ले। सो आप देख ना कि सुबह सुबह भैया सलाद की पूरी प्लेट जो है वो भी जैतून के ऑयल में और अब प्लेट आपके सामने ये हमारे डिमांड पे आया। हमने हुसैन से कहा कि भैया थक गए हमें कुछ पाकिस्तानी खिलाओ। उसने कहा खिला ही देते हैं। लेकिन साथ में हुसैन व्हाट इज दिस? सबहा सब फत्त फत्ते फत्ते ये फत्ते और ये सब और ये फूल है। एज इट फूल राइट फूल फूल फूल तो ये लोबिया है और इसमें चना है और चाय हमने कोशिश की पाकिस्तानी बनारसत की लेकिन हुसैन ने मैंने हुसैन को कहा आपने इसका बलात्कार कर दिया चाय का तो ये चाय का बलात्कार हुआ है। लेकिन बहरहाल हम कोशिश कर रहे थे क्योंकि चाय मुश्किल से हमारी वाली चाय नहीं पी मिलती है। तो बहरहाल खूबसूरत सुबह है यहां की और हल्कीफुल्की हवा चल रही है। समंदर के किनारे हम बैठे हैं। सोचे यहां की कुजीन जो है मॉर्निंग का जो नाश्ता है वो आपके साथ हम शेयर करें। बहरहाल आप वीडियो को एंजॉय कीजिए और खाने में एंजॉय करते

9 Comments

Write A Comment