These Honey BBQ Chicken Wings are juicy, tender and flavourful. They’re covered in a blend of spices, baked to a crisp and then tossed in the best Honey BBQ Sauce!
If you like this recipe and would like to see more delicious recipes, make sure to like, share and subscribe! Don’t forget to hit the notification bell so you won’t miss any future videosbarbeque sauce chicken recipe #food#cooking#recipe #indianfood#viralvideo #ytshort@shabnamaazkhan30
दोस्तों नबी पाक सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की खिदमत में मौला अली अल सलाम की बहन सैयदा उम्मे हानी तशरीफ लाई और अर्ज करने लगी कि या रसूल अल्लाह अब मैं बहुत बूढ़ी हो चुकी हूं जईफ हो चुकी हूं अब मुझसे लंबी-लंबी इबादत नहीं होती ना मैं लंबे-लंबे वजाइफ कर सकती हूं आप या रसूल अल्लाह मुझे कुछ ऐसा बताइए कि मैं एक जगह बैठकर पढ़ती रहूं और वो मेरे लिए काफी हो और वो मेरे किफायत भी करे तो तब नबी-ए करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने जो मौला अली अल सलाम की बहन को वजीफा दिया इतना स्ट्रांग वजीफा हदीस की किताबों में और कहीं नहीं मिलता। नबी-ए करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने इरशाद फरमाया कि ऐ उम्मे हानी आप अगर 100 मर्तबा अल्हम्दुलिल्लाह पढ़ लेंगे तो आपको अल्लाह ताला 100 घोड़े अल्लाह की राह में जिहाद करने के बराबर सवाब अता करेगा। ऐ उम्मे हानी अगर आप 100 मर्तबा अल्लाहू अकबर पढ़ लोगे तो अल्लाह ताला आपको 100 ऊंट अल्लाह की राह में कुर्बान करने के बराबर सवाब अता फरमाएगा। और अगर आप दिन में 100 मर्तबा सुभान अल्लाह वही पढ़ लेती हो तो आपको अल्लाह ताला 100 गुलाम आजाद करने के बराबर सवाब अता फरमाएगा।