तो कल मेरे घर पे ना मेरे चाचा चाची आए और उनके साथ में ना उनका प्यारा सा छोटा सा बेटा वंश भी आया। वह इतना छोटा सा और क्यूट सा है ना कि उसको खिलाने का बहुत मन करता रहता है। और वैसे ही मुझे ना बच्चे बहुत पसंद है। उनको खिला के ना अलग ही लेवल की खुशी मिलती है। तो मैं उसको बाहर ले गई अपने साथ में बाहर कुछ खिलाने पिलाने के लिए। तो मुझसे कहता है कि सॉफ्टी खाऊंगा। तो मैंने उसको दो सॉफ्टी दिला दी। तो उसने क्या करा? ऊपर की आइसक्रीम तो सारी खा ली सॉफ्टी की और नीचे की पूरी की पूरी फेंक दी। मैंने कहा ये क्या किया बाबू आपने? तो फिर कहता कि मुझे ना सिर्फ आइसक्रीम और चॉकलेट ही अच्छी लगती है। इसमें ये बेकार की चीजें मैं नहीं खाया करता। मैंने कहा सॉफ्टी तो ऐसी ही होती है पर। तो फिर कहता है कि आप बना
1 Comment
Mere bahan ka name Priya ha bhai very cute 🥺🥰🥺