ये होममेड चिल्ली गार्लिक अगर आप एक बार बना लोगे तो यह छ सात महीने तक आप इसे रख के अपना मैगी मोमो आप हर चीज में इसे ऐड करके खा सकते हो यह होममेड चिल्ली गार्लिक बनाना इतना इजी है तो इस रील को सेव या सेव कर लीजिए और इसे बनाते हैं साथ में हमें इसे बनाने के लिए गार्लिक को यहां पे अच्छे से छीलना है और उसके बाद गार्लिक को हमें चॉप कर लेना है गार्लिक के साथ-साथ मैं यहां पे थोड़ा सा ड्राई चिल्ली को भी मैंने पहले ही रोस्ट किया था उसे भी हमें मिक्सर ग्राइंडर पे हमें इसको ब्लेंड कर लेना है अभी उसी पे गार्लिक के ऐड करना है यह ड्राई चिल्ली और थोड़ा पेरीपेरी नमक और रोस्टेड सेसमेड और इसे हमें थोड़ा सा गर्म तेल का तड़का देना है यहां पे मैं ड्राई गोटा मसाला यूज कर रहा हूं उसमें थोड़ा सा अनियन और थोड़ा सा जिंजर सारा चीज को अच्छे से फ्राई करना है ताकि जो अनियन जिंजर वो यहां पे ऑयल में अब्सॉर्ब हो जाए इसको हमें ड्रेन करना है और यह गरम तेल हमें उस पे ऐड करना है और इसे अच्छे से मिक्स करना है आप कभी भी मैगी खाने का मन करो या फिर मोमो आपको बस बॉईल करना है और यह चिल्ली गार्लिक ऑयल इज अगेन चेंजर इसे जस्ट ऐड करने के बाद आपका खाना इतना टेस्टी होता है डू ट्राई इट सॉरी दिस इज माइन मेक योर्स लाइक

23 Comments

  1. Apke bolne ka tarika mujhe sunne me bahut achha lagta hai. AI narration se better hai. Aur wahi apke videos ki ek unique feature hai. Hope ki apke khud ke narration jyada honge. As for the recipe, mai chilli oil ki recipe dhund rahi thi. Yahi wala mujhe best lag raha hai.