This easy one-bowl couscous salad is the perfect fresh, fast, and flavour-packed dish! Made with fluffy couscous, crisp veggies, herbs, and a zesty lemon dressing, it’s ready in under 15 minutes. Great as a light lunch, picnic side, or meal prep staple—no fuss, just flavour.

#CouscousSalad #EasyRecipes #OneBowlMeals #QuickLunch #FreshAndFast #HealthyEating #MealPrepIdeas #VegetarianRecipes #MediterraneanVibes #SimpleSalads #15MinuteMeals #NoCookMeals #HealthyLunch #SummerSalads#saladRecipes

couscous salad
easy couscous recipe
one bowl salad
quick healthy lunch
vegetarian couscous
summer salad recipe
Mediterranean salad
healthy salad ideas
no cook lunch
lemon herb couscous
meal prep salad
fast lunch recipes
fresh salad ideas
plant-based lunch
picnic salad recipe

[संगीत] हेलो फ्रेंड्स, मैं दीपिका बंसल। फ्रेंड्स, मैं एक फटाफट बनने वाला सैलेड लेके आई हूं। खुशखुस सैलेड जो कि थोड़े से इंग्रेडिएंट्स में और बहुत झटपट बनकर तैयार हो जाता है और हमारे को यह लगता भी बहुत यम्मी है। तो आइए देखिए झटपट बनने वाला खुसकुस सैलेड। मैं बना रही हूं अब खुसखुस सैलेड। बहुत ही हेल्दी सैलेड होता है। यह रख ड्रम रीड सेमिलला। मैं आपको दिखाती हूं किस तरह से ग्रेंस होते हैं। आप कोई भी कंपनी से ले सकते हैं। लिंकड डिपार्टमेंट कोई भी स्टोर, Amazon वगैरह सब जगह अवेलेबल है ये। देखिए इस टाइप का ये ग्रेन होता है। ये देखिए। ये मैंने लिया है हाफ कप। मैंने एक कप गरम पानी ले लिया था। तेज गरम पानी ले लिया। मतलब जैसे उबाल आ गया पानी में और इसमें ये खुसखुस डाल दूंगी। साथ में 1/4 टीस्पून साल्ट और 1/4 टीस्पून ऑलिव ऑयल। ये डाल के इसको मैं कवर करके 5 से 10 मिनट के लिए रख दूंगी इसको। मैं इतनी सी और कर लेती हूं। ये मैंने लिए हैं आइसबर्ग लैटिस। ये बहुत ही टेस्टी लगते हैं। इसको आप ठंडे पानी में रखिए जिससे कि इसका क्रंचीनेस बना रहे। इस तरह से यह हम इसको तोड़ के डालते हैं। इसको हम कट नहीं करते हैं। 1/4 कप कुक् चेरी टोमेटो लेट चेरी टोमेटो ले लीजिए। नहीं तो आप सिंपल टोमेटो को भी चॉप करके ले सकते हैं। बॉयल कॉर्न 1/4 कप। इसमें मैंने एगुला लीव्स ली है जिसको हम रॉकेट लीव्स बोलते हैं। थोड़ी चरपरी होती है। तो इसका टेस्ट बहुत ही अच्छा एनहांस होता है इसके साथ में। में मिंट लीव्स मतलब कि पुदीना की लेमन जूस ब्लैक पेपर वन टीस्पून हनी वन टीस्पून सॉल्ट और वन टीस्पून ऑलिव ऑयल कितना फास्ट बन गया ये सैलेड और थोड़ा सा इसमें ऑर्गेनो बहुत अच्छा फ्लेवर आता है ऑर्गेनो इससे बहुत फटाफट बनने वाले सैलेड्स होते हैं ये देखिए देखिए 10 मिनट्स हो गए। मैं इसको ओपन करके देख लेती हूं। देखिए सारा पानी सूख गया इसका और ये अच्छे से कुक भी हो गए। आपको पता चल जाएगा कि दाना इसका सॉफ्ट हो गया नहीं हो गया। अब मैं इसमें ये मिला दूंगी। कितनी झटपट बन गई है खुसखुस सैलेड और बहुत ही हेल्दी सैलेड है यह। इसको सर्व करते हैं। देखिए कितना यम्मी सैलेड बनकर तैयार हुआ है। आपकी कोई भी क्वेरी होती है आप मुझसे पूछ लीजिएगा। मिलते हैं नेक्स्ट रेसिपी में। बाय बाय।

4 Comments