मेरे अल्लाह की कसम अगर आप इस पैगाम को सुनेंगे ना तो आप भी नमाज पढ़ने वाले बन जाएंगे। तो आप सबसे मेरी एक रिक्वेस्ट है। इस पैगाम को जितना भी हो सके जरूर शेयर करके जाइएगा ताकि यह पैगाम हर मुसलमान तक पहुंच जाए और वह भी आपकी वजह से नमाज पढ़ने वाले बन जाए। सिर्फ आपके एक शेयर करने से। आपको पता है कि जब कोई नमाज के लिए खड़ा हो जाता है मेरा कोई भाई या कोई बहन तो उसके सर से लेकर आसमान तक रहमत के फरिश्ते छा जाते हैं और वो सब इकट्ठे होकर तमाम फरिश्ते उस नमाज पढ़ने वाले के चेहरे की तरफ देख रहे होते हैं और उनमें से एक फरिश्ता कहता है कि ऐ इंसान अगर तुझे पता चल जाए कि तू किस अजीम हस्ती के सामने खड़ा है और किस अजीम बादशाह से तू बात कर रहा है तो अल्लाह रब्बुल इज्जत की कसम तो तू कयामत तक कभी सलाम ना फेरे सुभान अल्लाह तो प्लीज प्लीज आप सबसे एक मेरी दरख्वास्त है कि पांच वक्त की नमाज को अपना मामूल बना लें। अल्लाह ताला हम सबको पांच वक्त का नमाजी बना दे। आमीन। तो जाते-जाते शेयर जरूर करके जाइएगा। आप सब का बहुत-बहुत शुक्रिया।

1 Comment