In this video Chef Faisal Share with you How to make
.
.
.
.
For More Video and Delicious Recipes Subscribe My Channel:
https://www.youtube.com/ChefFaisal
In this video, I’ll show you how to make the easiest and most delicious Beef Stroganoff you’ve ever tried! This recipe is quick, simple, and packed with flavor. Tender beef in a creamy sauce, perfectly paired with creamy mashed potatoes – a combination that will win you over! Whether you’re cooking for a family dinner or impressing guests, this Beef Stroganoff is sure to become a favorite. Try it out and enjoy a comforting, unforgettable meal!
🔥 Don’t forget to like, comment, and subscribe for more delicious recipes!
📌 Ingredients for Beef Stroganoff:
✅Olive oil 4 tbs
✅ 250 g (8.8 oz) mushrooms
✅ 300 g beef fillet
✅ 1 onion
✅ Garlic 1 tbs
✅Flour 1 tbs
✅Beef stock 3 cup
✅ 200 ml (¾ cup) heavy cream
✅ Salt and pepper to taste
✅ Chadder cheese 5 slice
✅ Fettuccine pasta 250 gram
✅Dijon Mustard 1 tbs
Easy Classic Beef Stroganoff Recipe
Easiest Creamy Beef Stroganoff // With noodles
#beefstroganoff #fettuccine #beef recipe #beefcurry #beefpasta #pastarecipe #pastainwhitesauce #creamypasta #cheeselovers
हाय व्यूअर्स वेल टू शेफ फैसल चैनल। मैं हूं शेफ फैसल। आज मैं लेकर आया आपके लिए बीफ स्टोन अप वितो चीनी। बहुत जबरदस्त और आसानी से बनने वाली रेसिपी। चलिए हम अपनी रेस पे चलते हैं। यहां पर पेट पॉट में मैंने चार खाने के चम्मच ऑलिव ऑयल के शामिल किए हैं। साथ ही इसमें हमने नमक आधा चाय का चम्मच शामिल करना है। बीफ 300 ग्राम स्ट्रिप लाइन का हमने लिया है और इसको हमने बारीक-बारीक काट लिया है। अब अपन इसको बारी-बारी रखेंगे और दोनों साइड से तेज आंच पे तब तक पकाएंगे जब तक के इसका कलर चेंज ना हो जाए और यह कुक ना हो जाए। जैसे आप देख सकते हैं यह बहुत ही अच्छी तरीके से कुक हो चुका है। अब हम इसको निकाल कर एट साइड पे रख देंगे। इसी तरह जो बाकीटा मीट है उसको भी हम इसी तरह से शैलो फ्राई करेंगे और सारे के सारे मीट को हम कलर अच्छा देके कुक करके प्लेट में निकाल के एक साइड पे रख लेंगे। लीजिए बहुत ही जबरदस्त खुशबूदार बीफ हमारा बनके तैयार है। इसको हम इस साइड पे रख देंगे। अब इसी पतीली के अंदर हम बारीक चॉप किया हुआ प्याज आधा कप या कि एक मीडियम प्याज जो सा उसको हमने चॉप कर लिया था। वो हम इसमें शामिल करेंगे और इसको सुनहरी होने तक पकाएंगे। साथ ही इसमें गार्लिक लहसुन आटा टूटा हुआ चॉप किया हुआ हम एक मिनट तक एक खाने का चम्मच शामिल करके इसे भी हम सोते कर लेंगे। मशरूम स्लाइस बटन एक कप इसमें हम शामिल करेंगे और इसको हम अच्छी तरह से भूनेंगे जब तक कि इसका कलर चेंज ना हो जाए। इसके साथ ही यहां पे मैं शामिल करूंगा मैदा एक खाने का चम्मच और इसको भी हम सुनहरी होने तक अच्छी तरीके से भून लेंगे। इसका कलर भी चेंज हो चुका है और खुशबू भी आ रही है। यहां पे अब मैं शामिल करूंगा बीफ की यखनी तीन कप। अगर आप चाहे तो इसको आप ज्यादा भी शामिल कर सकते हैं सॉस को मजीद बढ़ाने के लिए। इसको हम अच्छी तरह से मिक्स करेंगे और इसको उबाल लेंगे। उबाल आ चुका है। इसके साथ ही यहां पे मैं क्रीम जो सीसी है एक कप 250 ml इसमें शामिल किए है। और इससे इसका टेस्ट जो है वो क्रीमी और स्मूथ बहुत जबरदस्त हो जाएगा और कलर भी है वो लाइट हो जाएगा। जैसे कि आपको वीडियो में नजर आ रहा है डिजोन मस्टर्ड पेस्ट आधा चाय का चम्मच मैंने इसमें शामिल किया है। इससे इसका टेस्ट बहुत अच्छा डेवलप होता है। इसको आपने जरूर शामिल करना है। बीफ पका हुआ जो हमने रखा हुआ था वो हम इसको शामिल कर दिया है। तेज आंच पे तकरीबन दो से तीन मिनट तक पकाएंगे। बबलिंग हो रही है। काली मिर्च पाउडर एक खाने का चम्मच हमने इसमें शामिल किया है। चाय का एक चम्मच हमने नमक इसमें शामिल किया है। या हस््ब जायका इसमें आप शामिल कर सकते हैं। और इसको अच्छी तरह से मिक्स कर लेंगे। यहां पे चैडर चीज ऑप्शनल है। फाइव स्लाइसेस मैंने इसमें शामिल किए हैं। यह ऑप्शनल है। इससे जो इसका टेक्सचर जो है वो बहुत ही क्रीमी और चीजी टाइप हो जाएगा। जैसे कि आप देख सकते हैं यहां पे बॉईल किया हुआ पास्ता मैंने रखा हुआ था फैदू चीनी 250 ग्राम वो हम इसमें शामिल करेंगे और इसको तेज आंच पे हम अच्छे से मिक्स करेंगे और पका लेंगे। बहुत ही जबरदस्त पास्ता जूस है बीफ स्टोगनफ हमारा बनके तैयार है। अगर आप हमारे चैनल पे नए हैं अभी तक आपने हमारे चैनल को लाइक, सब्सक्राइब और शेयर नहीं किया तो बराकर हमारे चैनल को लाइक, सब्सक्राइब और शेयर करें और मेरे कहने पे इस रेसिपी को आपने जरूर ट्राई करना है और कमेंट करके हमको बताना है कि आपको हमारी रेसिपी कैसी लगी। इसके साथ ही शेफ फैसल को दें इजाजत। अल्लाह हाफिज।
5 Comments
Nice recipe.
Thanks for sharing.
The perfct recipie i was looking for..yumm
So tasty yummy awesome recipe
So yummy so delicious looks wooow thanks for sharing❤❤❤❤❤
Looks very yummy!!!