काली दाल यानी मसूर दाल तो आपने बहुत खाई होगी। बट हैव यू ट्राइड इट विद पास्ता? सुन के वियर्ड लगेगा। बट इट्स अ डिश सर्व्ड एट मेनी रेस्टोरेंट्स अक्रॉस द वर्ल्ड। इसको बनाने के लिए सबसे पहले ऑयल में गार्लिक एंड अनियन को सटे कर लेंगे विद रोजमेरी चिल्ली फ्लेक्स। अब इसमें फाइनली चॉप्ड कैरेट, सन टोमेटोज़ एंड टोमेटो प्यूरी डाल के अच्छे से कुक करना है। सीज़निंग ऐड करके अब टोमेटो पेस्ट डाल के एटलीस्ट फाइव टू सिक्स मिनट्स के लिए इसको सिमर होने देंगे। अब इसमें वॉश मसूर दाल ऐड करेंगे विद बॉईलिंग वाटर। अच्छे से स्टर करके इसको कुक होने के लिए रख देंगे फॉर एटलीस्ट 30 मिनट्स जब तक कि दाल अच्छे से पक ना जाए। जब दाल अच्छे से मशी हो जाए फिर इसमें कुक्ड स्पैगटी ऐड करके इसको मिक्स कर देंगे। 2 मिनट्स के लिए और कुक करिए। एंड योर डिलीशियस लेंटिल पास्ता इज रेडी टू

1 Comment
Please share the name of every ingredients!