सर्दी की सब्जी लगना शुरू।। winter vegetable garden ।। धनिया,पालक, आलू लगा दिया है।।

नमस्कार दोस्तों वेजिटेबल गार्डन में आपको बहुत-बहुत स्वागत है सर्दियों की सब्जी लगाना शुरू हो चुकी है मैंने धनिया पालक और आलू लगा दिया है और केचुआ वाली खाद में मैंने डाल दिया है पति को मैंने अच्छे से 6 महीने हो गए बर पूरी कर लिया है ब्लैक गोल्ड कार्ड मैं खेत में डाल दिया है बहुत ही अच्छी सब्जी होगी विंटर की सब्जी लगाना अभी शुरू कर दीजिए धनिया पालक मूली गाजर पालक राय और सब्जियों को भी बंद गोभी आलू लगना शुरू कर दीजिए टमाटर

#trending
#catchlifewithamita3674
#viral
#love
#2025
#garden
#farming
#winter
#wintervegetable

winter vegetable garden
dhaniya gajar muli
2025 vegetable garden
खेती-बाड़ी ka
ke juye ki khad
black gold khad
tractor se kam kheti ki chudai
khetiwadi ka kam
sabji lagana shuru 2025
2025 mein vegetable garden winter vegetable

नमस्कार दोस्तों, कैसे हो सब? आई होप सब ठीक होंगे। दोस्तों, विंटर का सीजन शुरू हो चुका है और ताजी-ताजी सब्जियां जो कि खाने के लिए मिले इसलिए हमने अब ट्रैक्टर लगाना शुरू कर दिया है और ट्रैक्टर लगाने से जो भी खेत में घास वगैरह सब उपजाऊ हो जाता है और घास जो है मर जाता है। यह देखो ट्रैक्टर के यह पहिए लगना शुरू हो चुके हैं दोस्तों। आ [संगीत] [संगीत] [संगीत] [संगीत] [संगीत] [प्रशंसा] [संगीत] ओ [संगीत] [संगीत] [संगीत] तो दोस्तों कैसे हो सब? आई होप सब ठीक होंगे। दोस्तों बीज मैंने सारे ले लिए हैं। ये देखो मैंने सारे पानी में भिलाए हुए थे और फिर पूरा साफ अच्छे से हो चुका है। पर अभी मैंने घास नहीं करा। अभी गुड़ाई करनी है और अच्छे से घास साफ करना है। ये मैंने पूरे पानी में सारी रात भगा रखे हैं अभी और अब क्यारी बना लेते हैं। दोस्तों पहले सबसे पहले उठा लेते हैं। ये देखो मेंढक देखो ये देखो बेचारों को अब छुपने के लिए जगह नहीं मिल रही है। एक उठा लिया मैंने। हमारे यहां बोलते हैं कुटी और ये वाला फावड़ा। और जो लास्ट किनारे में है वहां पे बीज लगा देते हैं। यहां पे थोड़ा सा धनिया और यहां पे ये वाले बीज हमारे यहां इसको बोलते हैं शिवचंद। ये देखिए बाकला इसे बोलते हैं इसको लास्ट में लगाते हैं। क्योंकि बहुत हवा चलती है इसके लंबे-लंबे पेड़ होते हैं। पेड़ होने के कारण नहीं तो हवा जैसे चलती है तो गिर जाते हैं। तो साइड में किनारे में लगाऊंगी तो इनको काफी सपोर्ट मिल जाता है तो फिर अच्छे से रहते हैं। ये देखिए। यहां लगा देते हैं किनारे-किनारे सफाई करके निकाल के। [प्रशंसा] दोस्तों घास निकालना शुरू हो चुका है। ये देखिए इस तरह से हमें इसको अच्छे से पत्ते से गले फोड़ के ये वाले घास निकाल के। ये देखिए साइड निकाल देना। क्योंकि एक भी पानी नहीं छोड़ना चाहिए। जड़ पकड़ ले। जैसे ही पानी लगाएंगे हम जड़ पकड़ लेगी तो फिर अच्छे से नहीं। बना [प्रशंसा] आ [संगीत] [संगीत] [प्रशंसा] रा [प्रशंसा] हो [प्रशंसा] दिख भी रही है डालो हां [संगीत] करने के बाद ये मैंने कल आपको भगा दिया था और ये देखिए पालक भगाने के बाद इसको अच्छी तरह से छकार कर देते हैं। ये [प्रशंसा] जय माता दी। फर्स्ट [संगीत] [प्रशंसा] और देखो दोस्तों ये धनिया है। धनिया को भी मैंने रात भर भिगा दिया है। जितना जल्दी आप इसको भिगा के रखोगे उतना ही जल्दी ये धनिया उगेगी। इसको भी इस तरह से कर दो। फैला दो। इस तरह से से [संगीत] [प्रशंसा] [संगीत] [प्रशंसा] आ [संगीत] आ [प्रशंसा] [प्रशंसा] ओ [प्रशंसा] आ [प्रशंसा] [संगीत] आ [प्रशंसा] [संगीत] [प्रशंसा] [संगीत] दोस्तों जो ये है इनको रख लेते हैं हम साइड में। ये देखिए दो वर्मी कंपोस्ट दोबारा बनाएंगे ना फिर हमारे लिए ये काम आ जाएंगे। ये देखिए छोटे-छोटे हैं ये। यह देखो बिल्कुल ऐसे हो रखा है। देखो आम की जो भी है ये भी हो रखी है अभी और जो पत्ते थे बिल्कुल मेरा गोल्डन खाद बन चुका है और बहुत काम आएगा दोस्तों ये देखो दोस्तों देखो ये पत्तियों का खाद है ये है मेरा गोल्डन क्या बोलते हैं इसको ब्लैक खाद जो केचुए मैंने इस साइड ये सब केचुए निकाल दिए हैं और जो मैंने यहां लगा रखे थे जो ये आलू और आलूओं के ऐसे इस तरह से फेंक देते हैं। जैसे हम पानी लगेगा इस तरह से देखिए ये अपने आप सारा पानी से पानी की सहायता से फैल जाएगा पूरा। ये देखिए ये मेरा पूरा ब्लैक खाद है। बहुत ही काम की पत्तियां देखो। पूरे छ महीने लगे हैं मुझे ये ब्लैक खाद बनाने में। [प्रशंसा] इस बार मेरे को गोबर भी नहीं लेना पड़ेगा। यह मेरी पूरी पत्तियों का खाद बन चुका है। यह देखिए। ये देखिए। ये देखिए देखो कितना अच्छा लग रहा है ना वो देखो मतलब पत्तियों के साथ ब्लैक गोल्ड है ये ब्लैक गोल्ड बोल इसको मजा आ रहा है ब्लैक गोल्ड बोल दे [प्रशंसा] हो

Dining and Cooking