Ingredients: #SalsaRecipe
#HomemadeSalsa
#MexicanFood
#EasyRecipes
• 1 ripe Mango (diced)
• 1 small Onion (finely chopped)
• 1 Tomato (diced)
• 1 stalk Celery (finely chopped)
• ½ Red Onion (finely chopped)
• ½ Cucumber (diced)
• A few Basil leaves (chopped)
• 4-5 Cherry Tomatoes (cut in halves)
• Juice of 1 Lime
• Salt – to taste
• Black Pepper – to taste
• Red Chilli Powder – ½ tsp (or to taste)
• Garlic Powder — ¼ tsp
Instructions:
1. In a mixing bowl, combine mango, onion, red onion, tomato, celery, cucumber, basil, and cherry tomatoes.
2. Squeeze fresh lime juice over the mixture.
3. Add salt, black pepper, red chilli powder, and garlic powder.
4. Gently toss everything together until well mixed.
5. Chill in the fridge for 15-20 minutes for best flavor.
jOi Serving Suggestions:
• Serve with tortilla chips or pita chips.
• Use as a topping for grilled chicken, fish, or tacos.
• Enjoy as a refreshing side salad.
Would you like me to make it spicy, mild, or sweet
Ultimate mango salsa
Mango salsa
The best homemade salsa
अस्सलाम वालेकुम व रहमतुल्लाह व बरकातहू। आज मैं आपको सिंपल होममेड सालसा की रेसिपी देने लगी हूं। आई होप आप लोगों को अच्छी लगेगी। हेल्दी रेसिपी है। सबसे पहले मैंने क्या किया था कि मैंने सैलरी स्टिक्स ली थी दो-तीन और उनको अच्छी तरह से धोने के बाद उनको छोटा-छोटा चॉप कर लिया था या काट लिया था। उसके बाद मैंगो लिया था और आप इसको मैंगो सालसा भी बोल सकते हैं। लिटिल स्पाइसी सालसा रेसिपी है यह और मैंगो को भी मैंने इसी तरह छोटा-छोटा काट लिया था या चॉप कर लिया था। आप अगर किसी भी शेप में काट सकते हैं। लेकिन अगर आपने सालसा बनाना है तो सालसा के लिए थोड़ी छोटे साइज की ही और आप इसको मशीन में या किसी चीज में करके नहीं काटिएगा या चॉपर में। इसको सिर्फ हाथ से ही छोटा-छोटा छुरी की मदद से काट के आप बनाएंगे तो वह उसकी एक तो लुक बड़ी अच्छी आएगी और सबको पसंद भी आएगा। और उसके बाद क्या किया था? मैंने लिया था क्यूबर या खीरा। उसको भी इसी तरह मैंने छोटा-छोटा काट लिया था। आपने इन सारी चीजों को इसी शेप से काटेंगे तो वह बहुत ही अच्छा लगेगा। और उसको फैंसी लुक देने के लिए मैंने उसको कपों में ऐड किया था और सबको पार्टी में बहुत पसंद आया था। इसी तरह करके आपने छुरी की मदद से इनको छोटा-छोटा काट लेना है। और एक बर्तन में सॉरी गाइस फॉर द मेस बिकॉज़ आई एम इन अ रश। मैं जल्दी-जल्दी बना रही हूं। इसी तरह फिर टोमेटो को भी लेके आपने उसका भी छोटा-छोटा पीस इसी तरह काट लेना है। ऑथेंटिक रेसिपी है। आपको बहुत पसंद आएगी और सालसा आप इसको सालसा टोको भी बोल सकते हैं। टोको के साथ भी आप इसको एंजॉय कर सकते हैं। सारी चीजों को इसी तरह मैंने टोमेटो को भी छोटा-छोटा काटा है। और यह जितनी भी है यह एक तो आपको यह हेल्दी रेसिपी है। आपको यह वाला सालसा देर तक फिल रखता है। आपको भूख भी नहीं लगती। आप इसको वेट लॉस रेसिपी भी कह सकते हैं। और इसी तरह यह मैंने जो अभी सारे मैंगो छोटे-छोटे काटे हैं। यह मैं एक तरफ रखूंगी। यह मुझे डेकोर के लिए कपों के आखिर में लगाने के काम आएंगे। इसी तरह मैंने गाजरें ली थी दो-तीन उनको पील कर लिया था। वाश कर लिया था और फिर छोटा-छोटा काट लिया था। और यह जो दो-तीन कैरेट बची हुई है इनके मैं लंबे-लंबे इसी तरह पीस काट लूंगी ताकि वो मेरे बाद में काम आएंगे डिकोर के लिए कप के एंड में मैं लगाऊंगी। आप वीडियो को आखिर तक देखिएगा ताकि आपको पता चले। इसी तरह पर्पल अनियन भी या प्याज भी मैं इसको अच्छी तरह से उसको छोटा-छोटा काट लिया है और कुछ थोड़े से मैंने पीस रखे हैं कि अगर ऑप्शन के लिए कि अगर डेकोर में काम आए। उसके बाद मैंने यह लींबू इसके ऊपर निचोड़ दिया था। एक तो उसको बड़ी शानदार किक देता है, फ्लेवर देता है। दूसरा जो आपने वेजिटेबल काटी हुई है सारी इसके अंदर मैंगो सारी उनका कलर खराब नहीं होता। मैंने थोड़ा सा डाला था गार्लिक पाउडर, ब्लैक पेपर, रेड चिल्ली पाउडर। यह सारे आपको जो फ्लेवर पसंद हो आप वह ऐड कर सकते हैं। और इसको हल्का सा आपने फ्लेवर देना है। और अगर आप चाहे तो ज्यादा अगर आपको स्पाइसी पसंद है तो ज्यादा भी डाल सकते हैं। उसके बाद मैंने यह कप्स लिए थे। उनके अंदर मैंने सारे को सालसे को फिल कर दिया था और फिल करने के बाद उसको मैं डेकोर करूंगी। आपने फिल करना है आप अगर आपको मैं एक और आपको बताऊं ऑप्शन मुझे बड़ी जल्दी थी तो इसलिए वरना आप एक कीफ लेके भी और जिसका थोड़ा बड़ा पदा हो आप उसके साथ इसके में ऐड कर सकते हैं तो बाहर बिल्कुल भी नहीं गिरेंगे। अब यह मैंगो हैं उनको मैंने रिबन की तरह काटे थे और रिबन की तरह शेप देके मैंने उसके अंदर लगा दिया है कपों में। वह उसको लुक अच्छा करेगा। इसी तरह सारे में आपने लगा देना है। और मैंने थोड़ा सा डेल पिकल भी लिया हुआ है। वह भी लगाऊंगी। डेल लैडर्स लिए हुए हैं। वह भी लगाऊंगी। यह सारी चीजों को इस तरह करने के बाद एक-एक मैंने इसके अंदर यह देखें। अब ये जो गाजरें मैंने लंबी-लंबी शेप में काटी हुई थी, वह भी मैंने उसके अंदर रख दी हैं। इसी तरह करके और यह अनियन मैंने लगाए हैं। पर मुझे कुछ अच्छे नहीं लगे तो मैं रिमूव कर दूंगी। इस तरह समटाइम और एक-एक टमाटर लगा रही हूं। यह चेरी टोमेटो लगाया है। लुक एट दिस येलो, रेड और उसका कॉम्बिनेशन कितना खूबसूरत लग रहा है। और उसके ऊपर मैंने बेज़ लीफ लगाए थे। यह चार-चार और सात डेल पिक डेल लगाई थी। उसके लेडिस और बहुत ही शानदार। अगर रेसिपी अच्छी लगी है तो थम्स अप दीजिएगा। अपनी दुआओं में याद रखिएगा। मिलते हैं किसी और रेसिपी में। बाय गाइस। अल्लाह हाफिज।
2 Comments
mashAllah Look so yummy
yummyyyy