Kitchen garden se100% organic सब्जियां //शुद्ध और फ्रेश सब्जियां बिना खाद _ केमिकल के
#kitchen garden Organic vegetable #healthy living #chemical free #organic lifestyle #organic fruit and vegetable
kitchen garden Organic vegetable
Bina Khad Bina chemical ki sabjiyan
केमिकल फ्री वेजिटेबल फार्मिंग
शुद्ध ताजा सब्जी घर पर
100% ऑर्गेनिक हार्वेस्टिंग
organic kitchen garden tips
how to grow vegetable home नेचुरली
हेलो फ्रेंड्स गुड मॉर्निंग नमस्ते राधे-राधे छोटों को प्यार और बड़ों को चरण वंदना तो फ्रेंड्स आज मैं आज का जो मेरा अपडेट है वो है मेरे जो किचन गार्डन में फ्रेश वेजिटेबल है तो उसके बारे में तो चलिए आज आपको दिखाती हूं कि मेरे गार्डन में कौन-कौन से सब्जियां हैं। तो फ्रेंड्स ये देखिए मेरे किचन गार्डन में क्या-क्या सब्जियां हैं। तो आज मैं यह मेरे बैंगन है। आज इनको हार्वेस्ट करने आई हूं मैं। तो काफी बड़े हो गए हैं मेरे बैंगन का साइज भी। तो ये अपने खेत के ताजा और फ्रेश बैंगन। और यहां पे देखिए घिया भी लग रहा है मेरे। और इधर सारे कद्दू की बेल है। कद्दू ही कद्दू है सब में। तो यह कद्दू की बेल है। कुछ सब्जी वाले कद्दू है। कुछ मीठे वाले कद्दू है। तो ये देखिए मेरा घिया भी लग रहा है। बहुत अच्छा घिया लग रहा है। थोड़ा लेट है। घिए की बेल में भरभ के घिया आ रहा है। इसमें फूल भी बहुत अच्छे आए हैं। और ये देखिए ये गोल वाला कद्दू है। देखिए मेरे करेले की बेल पर करेला ना यहां पे ज्यादा नहीं होता है क्योंकि इस हाइट में करेला बहुत कम होता है। बट लग तो रहे हैं। अब क्या पता हो ही जाए क्योंकि अक्टूबर नवंबर में भी हो ही जाते हैं यहां पे करेले ना जब तक बारिश ना हो। या पाला ना पड़े। तो गाइस देखिए इसमें कितने अच्छे फूल आए हैं अभी भी और इनमें मैंने सब्जी हार्वेस्ट कर दी है और अभी तो और सब्जी हार्वेस्ट करने को है तो बरसात के बाद ना मौसम खुल गया है। तो अब हमारे यहां पे बहुत सारी सब्जियां होगी। कहां लग? हां लग रहे हैं। अब लगेंगे ये इसमें और भी होने नीचे को ना जो हमारे को दिख नहीं रहे हैं। तो ये मेरे खीरे की बेल और इसमें ना पेड़ में चढ़ना पड़ेगा। और यह पुराने पेड़ में लगाई है मैंने। सेब का पुराना पेड़ है। तो इस पे मुझे चढ़ते हुए पहले तो डर ही लग रहा है। पर चढ़ना तो पड़ेगा जैसे-कैसे भी। तो फाइनली मैं पेड़ पे चढ़ गई हूं। तो अब मैं इन खीरे को कैंची से काटूंगी। तो यह दो-तीन खीरे हैं जिनको काट के मैं अपने पॉकेट में रख रही हूं जैकेट के पॉकेट में। फिर अब यहां से उतरने के लिए भी बहुत ही ज्यादा मुश्किल है। वैसे ये काफी हाइट में है ये पेड़ तो इसमें चढ़ने उतरने में बहुत दिक्कत आती है। तो फाइनली मैंने खीरे हार्वेस्ट कर दिए हैं। ये देखिए खीरे बैंगन सब हार्वेस्ट कर दिए हैं। मैंने मूलिया उगाई है। हो गई मूलियां भी निकालने को। संध्या हमने मूलियां निकालने को नहीं लाया कुछ है ना? हो गई है मूलिया। ये मूली के पत्ते। मूली का साग और उधर है मेरे राई के पत्ते। अब देखो सेब के पत्ते सारे गिर गए हैं। सारे पत्ते खत्म हो गए हैं सेब के। तो अब नेक्स्ट डे इसमें फूल और पत्ते आएंगे। और यहां पे भी मैंने मूलियां उगाई है। और यहां पे मैंने गाजर लगाया है। गाजर बहुत अच्छा हो गया है। है ना? गाजर तो देखो हमने डाई भी कर दी है। यार धनिया उगा इसमें बहुत कम ना सड़ गया होगा धनिया धनिया तो मेरे को दिख ही नहीं रहा इसमें ये गाजर है सारा [संगीत] [हंसी] [संगीत] यहां पे हमारे अरबी के पत्ते। तो फ्रेंड्स यह देखिए मॉर्निंग ग्लोरी के फूल। तो जो हमारे गांव का नजारा होता है सुबह-सुबह इतना प्यार होता है कि मॉर्निंग ग्लोरी के साथ ही हमारी मॉर्निंग होती है। यह देखो कितने प्यारे फूल है डिफरेंट-डिफरेंट कलर में। तो आजकल बहुत ही ज्यादा खिले हमारे गार्डन में मॉर्निंग ग्लोरी। तो इसके फूल ना एकदम मन को आकर्षित कर देते हैं। और यह कद्दू की बेल है पूरी। तो कुछ इसमें गोल वाले कद्दू है, कुछ सब्जी वाले कद्दू है, सारे मिक्स हुए हैं। तो यहां पे यह जो करेले की बेल है, इसमें करेले तो बहुत अच्छे लग रहे हैं। पर इसमें क्या है कि करेले की बेल में थोड़े लेट हो गए करेले बरसात की वजह से। तो यह देखो ग्लोरी के फूल तो बहुत ही ज्यादा अच्छे हैं। बहुत ही दिलकश फूल होते हैं ग्लोरी के। और सुबह-सुबह इतना अच्छा लगता है ना खेत में घूमना। भाई मेरे पास गोल कद्दू भी तैयार हो गया है। तो सुबह-सुबह खेत में घूमना बहुत ही अच्छा लगता है और एकदम फ्रेश हवा। देखो हमने छोटे-छोटे कद्दू हार्वेस्ट किए हैं। तो इसके ना इस स्टेज में बहुत अच्छी सब्जी बनती है। जब थोड़े पक जाते हैं तब उतने अच्छे नहीं होते। ये इससे हमने छोटे-छोटे कद्दू तोड़ दिए हैं। तो ये मेरे पूरे गार्डन का ओवरऑल व्यू है। और मॉर्निंग टाइम में गार्डन में बहुत ही सुकून मिलता है और ताजा फ्रेश सब्जियां हार्वेस्ट करते हैं। बहुत अच्छा लगता है। तो इस गार्डन में मैं कोई भी केमिकल खाद या कोई भी मतलब जो स्प्रे होती है उसका कुछ भी केमिकल यूज नहीं करती हूं। तो इसमें गाय का गोबर ही डालते हैं। तो यह देखिए मेरे कद्दू पक गए हैं। तो अब इनके पकने के बाद अब इनका सीड निकालूंगी। फिर नेक्स्ट ईयर के लिए सीड रखना पड़ेगा। तो यह बिल्कुल पूरी तरह ऑर्गेनिक खेती है। इसमें बिल्कुल भी केमिकल नहीं मिला है। तो इसमें जो भी है इंसेक्टिसाइड है चाहे जो भी है वो ऑर्गेनिक ही डालते हैं हम। वैसे तो हम इसमें स्प्रे स्प्रू कुछ भी यूज़ नहीं करते हैं। तो यह मेरे कुछ यहां पे शलजम वगैरह है। तो एकदम फ्रेश सब्जी है अपने बगीचे की। तो इसमें ना करेले बहुत अच्छे लग रहे हैं। क्या पता अभी तो है टाइम करेले का। करेले तो बहुत ज्यादा अच्छे लग रहे क्योंकि बरसात में ना इसमें सारे फूल खराब हो गए थे। तो फ्रेंड्स मॉर्निंग ग्लोरी के फूल इतने आकर्षक होते हैं कि मेरा मन कर रहा है कि इनको तोड़ के रख लूं कहीं। तो इसलिए मैं एक फूल तोड़ के अपने धाटू के नीचे अपने कान के पीछे लगाऊंगी। तो यह देखिए मैंने कान के पीछे लगा लिया। मुझे बहुत ज्यादा पसंद है ग्लोरी के फूल। तो फ्रेंड्स यह था आज का मेरा जो किचन गार्डन का अपडेट था। तो कैसी लगी आज की वीडियो और फ्रेश और ताजा सब्जियों की हार्वेस्टिंग। मिलते हैं इसी तरह के एक नए ब्लॉग

24 Comments
Kakadi itina bada bada didi Hamara bhi kadu huyaa hai 😊 beautiful 😍 flower bhi😊lk
I love all vegetables very nice sharing friend thank for this new video ♥️♥️👍🏼60
Very good job 👍
Great sharing 🎉🎉
Bhut saari bagan lagi hai ❤❤
Wow nice video sis
Beautiful garden ❤❤🎉🎉🎉
Nice shreaing sister
L64 watching here. Nice sharing ❤
❤❤❤
Watching ads morm❤😮
Nice sharing ❤
Awsome vedio..nice sharing ..fulllwatched
great farming
Very nice sharing did gm ❤❤
Hello my friend, thanks for sharing my friend
आपकि पोस्ट को लाईक डन 👍 👈 कर 🪔 जा चूका है मैम जि
कीचन गारडेन तो बहूत बहूत हि सूनदर है मैम जि ❤❤❤❤🎉🎉🎉🎉😊😊😊😊😊
सूबह की राम राम सूशीला मैम जि कैसे होनै होंगे आप मै आशा करूंगा की आप एकदम मस्त और अछे होने होंगे 🙏👋👋👋👋
So amazing work 😊😊😊😊😊😊keep going
Amazing work 👍👍
Beautiful garden sis 🎉❤❤
Many of the vegetables have started to bear fruit. 🎉
🎉🎉🎉
Kese ho sister, bahut hi sunder video banai hai sister garden ❤❤❤❤
Very nice sharing sister