karela ki harvesting #food #viral #plants #trending #garden #gardening #balconygardening
यह देखिए हमारे कड़वे लग्जरी से मिली है कड़वा करेला बहुत ही सुंदर-सुंदर सा और कई सारे तैयार हो गए हैं हमारे बागान में और भी हैं और आज उसको तोड़ेंगे। तोड़ने से पहले एक बार देख लेते हैं पौधों में कितना सुंदर लग रहा है। कभी-कभी तो मुझे किसी चीज को तोड़ने का मन ही नहीं करता है। उस चक्कर में बहुत बड़े हो जाते हैं हमारे करेले। इधर भी हैं दो हैं। तो इस तरीके से इसमें कुछ करेले हैं। कुछ हमने तोड़ के भी रखे हैं। और मेरी सहेली आज तोड़ेंगे। हम दोनों मिलके इस लग्जरी का आनंद उठाते हैं ना। तो फिर आपको दिखाते हैं तोड़ने के बाद कितने करेले निकले। तो ये देखिए हमने इतने सारे करेले जमा कर लिए। बड़े ही सुंदर-सुंदर हैं। इस कड़वे करेले में भी पता नहीं कौन सा स्वाद होता है जो कि हमें बहुत ही अच्छा लगता है। और हमने जो पहले से करेले तोड़े थे ना वह भी इसमें ऐड कर देते हैं। ठीक है? तो थोड़ा और हो जाएगा। देखिए बास्केट भर के करेले।

1 Comment
So Nice