दिवाली गिफ्टिंग के लिए कुछ डिफरेंट सोच रहे हैं ना तो यह बकलावा ट्राई कीजिए रिच टेस्ट के साथ फुल फेस्टिव वाइब। सबसे पहले कैलिफोर्निया पिस्ताइसियोस को कोर्सली ग्राइंड कर लेंगे। कैलिफोर्निया पिस्ताइसियोस एक कंप्लीट प्रोटीन है जो कि एंटीऑक्सीडेंट से रिच है और यह दिवाली गिफ्टिंग के लिए परफेक्ट चॉइस है। बकलावा बनाने के लिए फाइलो पेस्ट्री सीड्स के ऊपर अच्छे से मेल्टेड बटर लगा के चॉप पिस्तैसियो से इवनली स्प्रेड करेंगे। एक स्टिक की हेल्प से टाइटली रोल बना करके हल्का सा स्क्वीज़ करके कंटेनर के अकॉर्डिंग सेट कर लेंगे। कट करके 170° पर बेक करेंगे जब तक इसमें गोल्डन ब्राउन कलर ना आ जाए। शुगर सिरप पोर करने के बाद एटलीस्ट वन ऑवर तक सेट होने के लिए रखें। लास्ट में चॉप पिस्तासियों से इसे गार्निश करें। रेडी है आपकी बहुत ही यम्मी टेस्टी बकलावा दिवाली गिफ्टिंग के लिए। सर्व करें और गिफ्ट करें। अपने सेलिब्रेशन को एक रॉयल टेस्ट

23 Comments

  1. Ye aap saara तानिया mital को भेज दो दीदी उसको बहुत जरूरत है 😂😂

  2. 😎🍱🫕❤️🥰😎🍱🥰🥰👌👌💚🍱❤️❤️👌👌👌🥰🥰❤️❤️❤️❤️❤️