My Vegetable Garden at home in India
Kitchen gardening
Terrace gardening
#jasjasworld #gardening
साल 2023 की स्टार्टिंग से ही जिंदगी में कुछ ऐसी घटनाएं घटित होती रही बहुत तेजी से कुछ अच्छी कुछ बुरी कि मैं ना तो ठीक से अपनी छत पर गार्डनिंग कर पाई और ना ही मैं रेगुलरली आपके साथ अपडेट्स और टिप्स वगैरह या वीडियोस शेयर कर पाई लेकिन अब
फिर से कोशिश करूंगी आपकी दुआएं चाहिए कि मैं 2024 में अच्छे से गार्डनिंग कर सकूं और आपके साथ टिप्स भी शेयर कर सकूं गार्डन के अपडेट्स भी शेयर कर सकूं ठीक से इस बार कुछ लगाया तो नहीं फिर भी थोड़ा बहुत मेरे गार्डन में लगा हुआ है तो देखिए के
क्या-क्या लगा है मेरे गार्डन में वीडियो में बने रहिएगा एंड तक तो वेलकम टू जस जस वर्ड फ्लॉक्स के फूल मैंने पिछले साल लगाए थे इस बार नहीं लगाए लेकिन अपने आप ही बहुत से पौधे निकल आए और मैंने उनको अलग-अलग करके लगा दिया तो उसमें से कुछ
वाइट है तीन चार कलर के फूल थे यह तो यह वाइट फूल खिलना शुरू हो गए हैं और यहां पर यह दूसरा कलर है पर्पल सा कलर है जिसके बर्ड्स बन गई है जिसकी और अभी इसमें फूल खिलेंगे और यह गेंदा भी अपने आप ही उगाया
था यहां पर स्ट्रॉबेरीज खत्म हो गई थी बिल्कुल तो यह पौधे मैंने कुछ अपनी मदर से लेकर मैं आई थी पीछे बहुत ज्यादा ठंड पड़ती रही तो इसलिए इस पर जो फूल आए थे अच्छे से फ्रूट नहीं बन पाया है इसमें लेकिन चलिए नेक्स्ट ल के लिए तो
पौधे तैयार हो ही जाएंगे इसमें से यह लेमन ग्रास है इसकी कटिंग होने वाली है तो इसकी भी मैं कटिंग कर दूंगी यह पेटी अभी ऑलमोस्ट खाली है इस पर बस इक्का दुक्का प्लांट्स लगे हैं लेकिन मैंने इसमें कुछ प्याज लगा दिया था और प्याज में नए लीव्स
निकलने लगे हैं और यहां पर एक टमाटर का पौधा लगा है कुछ और भी लगे थे टमाटर हार्वेस्ट कर लिए लेकिन बहुत ज्यादा ठंड और कोरे की वजह से टमाटर खराब हो गए हैं इसी तरह से यहां पर भी फ्लॉक्स के प्लांट्स निकल आए थे जो मैंने रहने दिए
अभी क्योंकि अभी फिलहाल मैंने पेटी में कुछ नहीं लगाया लेकिन यह रेडी है पेटी तो इसमें भी मैं जल्द ही बहुत जल्द ही पौधे लगाऊंगी या बीज लगाऊंगी यह पालक के एक दो बीज मैंने डाले थे और बहुत सी हार्वेस्टिंग की है और अभी भी बालिक के पत्ते नए-नए
दिख रहे हैं और ये देखिए ये लेटस है तो लेटस भी पिछले साल लगाया था अपने आप ही बीज गिर गए और उसमें से पौधे निकल आए तो ग्रोथ देखिए कितनी अच्छी है लेटस की तो यह भी मेरे लगाए हुए पौधे नहीं है बस कुदरत
ही मुझे वापस कर रही है जो मैंने पिछले सालों में गार्डनिंग में मेहनत की तो उसका नतीजा ही मुझे मिल रहा है यहां पर भी यह लेटस अपने आप ही हुआ है इस ग्रो बैग में भी और यहां मैंने अलग-अलग करके यह प्लांट्स लगा दिए थे चार कोनों में रेगुलर
हार्वेस्टिंग कर रही हूं और अभी भी इसके बहुत ही अच्छे से पत्ते लेटस के हर रोज मुझे हार्वेस्टिंग के लिए मिल रहे हैं यहां मटर लगे हुए हैं यह इस थर्मोकोल के बॉक्स में और यहां पर भी एक थर्मोकोल का बॉक्स है मैंने मटर लगाए थे हालांकि मुझे
नहीं लगता अब ये अच्छे से होंगे क्योंकि मौसम बदलने लगा है यह आलू आलू के पत्ते तो बहुत अच्छे देखिए रिजल्ट भी मुझे अच्छा ही मिलेगा लग रहा है जब पत्तों की ग्रोथ इतनी अच्छी है तो आलू भी अच्छे ही बनेंगे और यह बड़े से ग्रो बैग को मैंने इसी साल भरा था
लगभग एक महीना लग गया था इसको भरते हुए घर का सारा कचरा इसमें डालते थे मिट्टी डालते थे और उसका रिजल्ट देखिए यह गोभी के फूल का साइज इसमें देखिए मैंने गोभी की पौध इसमें लगाई थी तो साइज आप देख सकते हैं यह मेरे हाथ से
बड़ा फूल है और यहां से मैं दो फूल हार्वेस्ट भी कर चुकी हूं गोभी के यहां है पालक यह भी अभी भरे हैं यह कंटेनर्स इसमें भी घर से निकला हुआ और गार्डन से निकला हुआ कचरा डालकर ऊपर मिट्टी डाल दी और उसमें मैंने यह पालक लगाई है और पालक
देखिए कितनी बढ़िया पालक हो रखी है इन ग्रो बैग्स में भी आलू लगे हैं तो आलू आप कोशिश करिए कि ऐसे ग्रो बैग वग में लगाए तो हार्वेस्टिंग के लिए इजी रहता है यह प्याज की कुछ नई पौध मैंने लगाई है और इस पर भी यह देखिए नए फुटाव आने लगे हैं यह
बैंगन की पौध लेकर आई थी मैं अभी यह प्लांट्स मरे तो नहीं है थोड़े खड़े तो हो गए हैं देखते हैं यह चलते हैं या नहीं यहां पर सब टमाटर लगे थे प्लांट्स मैंने हटा दिए लेकिन यहां पर चेरी टमाटर के कुछ प्लांट्स बचे हैं प्लांट्स तो खत्म हो गए
हैं लेकिन चेरी टमा टमाटर इन पर भर भर के लगे हुए हैं देखिए बहुत से मैंने हार्वेस्ट भी कर लिए हैं तो यह मैंने छोड़ दिए कि चलो इनको अब मैं प्लांट्स पर ही लाल होने देती हूं ये यहीं पर पक जाएंगे यहां पर भी टमाटर हैं और इसमें भी ये लाल
हो गए हैं तो यह भी हार्वेस्टिंग के लिए रेडी है कुछ टमाटर तो अपने आप गिर भी जाते हैं जिनको मैं उठा ले जाती हूं यहां पर गाजर लगी है तो गाजर भी देखिए बनती है या नहीं तो यह सारे अपडेट्स मैं आपके साथ शेयर जरूर करूंगी तो आप मेरे चैनल को
सब्सक्राइब कर लीजिए अगर अभी तक चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया है यहां यह ग्रो बैग इसको भरा जा रहा है देखिए गार्डन से निकला हुआ सारे का सारा कचरा इसमें डाल दिया है और ऊपर से इसकी लेयर्स बनाते जाएंगे हम मिट्टी की तो बहुत अच्छा कंटेनर बहुत
अच्छी मिट्टी तैयार हो जाएगी यहां पर है मिर्ची के पौधे इनकी भी कटिंग होने वाली है प्रूनिंग होने वाली है लेकिन अभी इस पर मिर्चिया आई हुई हैं तो मैंने इसकी प्रूनिंग नहीं की जिन टहनियों पर कुछ भी नहीं लगा इनको मैं प्रून कर दूंगी यहां पर
लहसुन लगाया है तो बीच में जगह खाली है जहां आप कोई भी पौधा लगा सकते हैं इस तरफ भी कंटेनर कुछ में कुछ तो भरे हुए हैं लेकिन कुछ खाली हैं यह गोभी लगाई है इसमें बहुत अच्छे रिजल्ट्स नहीं मिले हैं यह प्लांट्स भी अच्छे नहीं थे लेकिन फेंकने
से अच्छा है लगा दो तो इसलिए मैंने यह लगा दिए थे तो य यहां पर टमाटर बढ़ रहे हैं और यह भी एक प्लांट यह अपने आप ही उगाया था चेरी टमाटर अगर गिर गया तो उसमें से बहुत से प्लांट्स बन गए थे बन जो मैंने अलग-अलग
करके लगा दिए थे तो देखिए इस पर भी चेरी टमाटर लाल हो रहे हैं यह खाली है और यहां पर मैंने यह प्याज की पौध लगा दी है तो यहां पर भी प्याज लगा है और यह टमाटर अब हटाने वाला है लेकिन छोटे-छोटे टमाटर आ रहे हैं लेकिन प्लांट
खराब हो गया है तो इसको हटा दूंगी मैं यह नीम का प्लांट है तो सर्दियों में इसके पत्ते बिल्कुल झड़ जाते हैं जैसे यह सूख गया हो लेकिन अभी यह फिर से हरा भरा हो जाएगा इसकी प्रूनिंग मैंने कर दी थी अमरूद की यहां पर भी लगे हुए हैं
मटर मेथी पर फूल आ गए हैं अब यह पकने लगी है तो यह अभी मैं पकने दूंगी और फिर मेथी के सीड इ कर लूंगी इसमें से यहां पर भी गोभी लगी हुई है यह भी हार्वेस्टिंग को के लिए रेडी है और यहां पर अभी फूल छोटा है तो ये वेट करूंगी
मैं कुछ दिन के लिए यह टमाटर का प्लांट भी अपने आप ही उगाया था और इस पर भी टमाटर लगे हैं देखिए मैंने इसकी केयर भी नहीं की एक तरफ को झुका हुआ है लेकिन टमाटर इस पर खूब सारे लगे हुए हैं पुदीना देखिए कितने
अच्छे से इसके लीव्स अब आने लगे हैं मौसम बदलते ही तापमान थोड़ा सा बढ़ने लगा है तो पुदीना भी अच्छे से होने लगा है यहां पर तो बिल्कुल सूख गया था इस गमले में लेकिन अभी बहुत ही बढ़िया इसके लीव्स भी आना शुरू हो गए हैं तो यहां पर एक पौध में से
एक पौधा ऐसे ही था मैंने इस छोटे गमले में लगा दिया तो देखिए कितना फर्क पड़ता है बड़े गमले में फूल का साइज और इसमें छोटा सा फूल बना है बैंगन सारे खराब हो गए थे यह दो बैंगन बचे हैं और इन दोनों बैंगन पर प्ला लीव्स आ
तो होप फुली जल्दी ही इस पर फ्रूटिंग भी शुरू हो जाएगी यहां पर प्याज है सारा लगा हुआ और यह सरसों के लीव्स है एक बार साग बना चुकी हूं यहां पर मटर है मटर की हार्वेस्टिंग में मैं ले चुकी हूं लेकिन अब फिर से इसमें फूल आ गए हैं और मटर बनना
शुरू हो गए हैं और यहां पर भी टमाटर का पौदा लगा है देखिए कहां तक यह भेल वाले टमाटर हैं पहुंच गए हैं यहां पर है आम और आम भी बहुत से लगे हुए हैं देखिए बहुत से आम लगे हैं साइज इनका बहुत छोटा है तो वही बात के केयर
नहीं की इसलिए कर नहीं पाई केयर तो इसलिए साइज बहुत बड़ा नहीं मिला लेकिन कोई बात नहीं अब इन सभी प्लांट्स की कोशिश करूंगी कि मैं अच्छे से देखभाल करूं और मुझे अपने गार्डन में से फिर से सब्जियां मिलना शुरू हो जाएंगी वैसे यह भी नहीं है कि मुझे
अपने गार्डन से कुछ नहीं मिल रहा था सर्दियों में हमने बहुत से लीव्स हार्वेस्ट किए अनियन लीव्स गार्लिक लीव्स सरसों के लीव्स और मेथी तो हम हर वक्त हार्वेस्ट कर रहे थे और मूलिया भी खाने को मिली कुछ लाल मूलिया मैंने यहां से हार्वेस्ट कर ली हैं अभी यह
कंटेनर भी खाली हो गया है तो इसको भी रेडी करके इसमें भी अब गर्मियों की सब्जियां लगेंगी तो यह छोटा सा ओवरव्यू था मेरे इस गार्डन का जो अभी नेगलेक्टेड है तो जल्दी ही यह हरा भरा हो जाएगा और आप बने रहिए मेरे साथ देखिए कि मैं किस तरह से फिर से
गार्डनिंग शुरू करती हूं तो वीडियो को लाइक और शेयर कर दीजिए चैनल को सब्सक्राइब जरूर कर लीजिएगा वीडियो को एंड तक देखने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद