Eat in a minute new Beetroot salad Recipe Beetroot & Corn most delicious beet salad Recipe By CWMAP
السلام علیکم ورحمۃ اللہ وبرکاتہ
Beetroot Salad Recipe must try 😋
Recipe Ingredients
Beetroot 4 pcs peeled & Shredded with special greater shows in picture
Canned corn 1 Cup Boiled & room temperature
Garlic-3 clove peel wah & fine chopped
Coriander handful was & cut
Spring Onion – small bunch wash & cut
Lemon juice-2 -3 tbsp to taste
Ground coriander -1 tsp
Salt, ground black pepper to taste
Vegetable oil / Olive oil – 2-3 tbsp.
Mix well together ready to serve 😋
Hope you all enjoy as well 😉
Do share your thoughts & feedback 😊🫶🤲😊💕
Do remember me in your prayers Aameen
बिस्मिल्लाह रहमान रहीम अस्सलाम वालेकुम कुकड ममन प्रिंसेस की तरफ से सबको वेलकम खुशामदीद अगर चैनल पे नए तो प्लीज लाइक सब्सक्राइब शेयर और फॉलो जरूर कीजिएगा रेसिपी और टिप्स अच्छी लगे तो दिल खोलकर अपने लव वन के साथ फ्रेंड और फैमिली के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी फायदा
हो शुक्रिया आज मैं आपके साथ बहुत ही जबरदस्त हेल्दी डिलीशियस और यूनिक से सैलेड की रेसिपी शेयर करूंगी जो सैलेड ना ही शायद आपने कभी बनाया और खाया हो ये बहुत ही बेहतरीन सैलेड है हेल्थ बेनिफिट भी इसके बहुत ज्यादा हैं और जायके में भी
बहुत मजे का और देखने में बहुत ही ज्यादा प्रेजेंटेबल ऐसे ही आपको लगेगा जैसे किसी फाइव स्टार होटल में आपको सर्व किया जा रहा है आप घर में बहुत ही आसानी के साथ बना सकते हैं तो चल फाइनली रेसिपी की तरफ चलते हैं आज हम बनाएंगे बीटरूट चुकंदर का
सैलेड मैंने चार मीडियम साइज के जो हैं वो चुकंदर लिए हैं इन्हें धो लेना है और छील लेना है अगर कम बनाना चाहते हैं तो क्वांटिटी को हाफ कर लें और साथ ही हम इसको कद्दूकस के साथ कद्दूकस कर लेंगे मैंने इसके अंदर यह वाला ब्लेड यूज कर रही
हूं इसकी शेप शायद आपको थोड़ी डिफरेंट लगे तो अगर जो भी आपके पास कद्दू कश हो घर में उसी के साथ आप कर सकते हैं तो चले इस तरह से सारे बीटरूट को आपने पहले कद्दूकस कर लेना है और इसको हम करते हैं साइड पे और
इसी डिश के अंदर मैं बाकी की भी जो चीजें हैं वोह भी ऐड कर लेती हूं ताकि टाइम हमारा थोड़ा सेव हो जाए मैंने एक बंच जो है वो स्प्रिंग नियन लिए थे इसको मैंने धो लिया है और आगे से काट लिया और अब बारीक
बारीक हम इसको बोर्ड पे रख के जॉप कर लेंगे तो चले डिश के अंदर सारी चीजें मैंने डाल रही है बीटरूट है जो कि कद्दूकस किए हुए हैं साथ ही मेरे पास तीन लहसुन के जवे हैं जिन्हें मैंने धो के छील लिया था और फिर चॉप कर लिया और एक हैंडफुल जो है
सबस धनिया है इसको मैंने धो के बारीक बारीक चॉप कर लिया है एक कप बॉयल्ड कॉर्न है मकई को आपने ठंडा कर लेना है गरम गरम सैलेड के अंदर कभी भी ऐड नहीं करते और साथ ही मेरे पास जो स्प्रिंग नियन हमने ऑलरेडी
काटा था तो वो ऐड कर लिया है अब साथ ही हम इसमें बेसिक सी स्पाइसे ऐड करेंगे नमक अपने जायके के हिसाब से क्वांटिटी में मैं एक टीस्पून ऐड करूंगी आप कम या ज्यादा कर सकते हैं और साथ ही हम इसमें एक चाय वाली चम्मच जो है व सूखा धनिया का पाउडर ऐड
करेंगे और साथ ही हम इसके अंदर ऐड करेंगे काली मिर्च का पाउडर अपने टेस्ट के हिसाब से मैंने हाफ टीस्पून ऐड किया है और साथ इसमें हम ऐड करेंगे लेमन का जूस दो से न टेबलस्पून अपने टेस्ट के हिसाब से आप एडजस्ट कर सकते हैं इसमें बहुत ही सिंपल
सी ड्रेसिंग जाती है लेकिन बहुत ही मजे का ये सैलेड बनेगा तो देखिए जूस निकालते हुए एक बीज गिर गया था तो उसको हम निकाल लेते हैं अब इसमें हम कोई सा भी ऑयल ऐड कर लेंगे मैं इसमें ऑलिव ऑयल ऐड कर रही हूं 2 टेबलस्पून आप कोई भी ऑयल अपनी प्रेफरेंस
का और अपने हिसाब से दो या तीन टेबल स्पून ऐड कर सकते हैं और सिंपली हमने सारी चीजों को अच्छे से मिक्स कर देना है और हमारा कलरफुल बेहतरीन सा सैलेड जो है वो रेडी हो जाएगा चुकंदर जो है अगर एनीमिया के लिए बहुत अच्छे हैं जिन लोगों को आयरन की
डेफिशियेंसी है चुकंदर के इस्तेमाल से और बहुत ही रीजनेबल प्राइस में मिलता है तो आपका आयरन बहुत इंशाल्लाह जल्दी इंप्रूव होगा ब्लड प्रेशर के लिए भी चुकंदर का इस्तेमाल करें तो बहुत मेंटेन रहता है ब्लड प्रेशर हाई नहीं होता तो इसके बहुत ही हेल्थ बेनिफिट है तो देखिए माशाल्लाह
कितना प्रेजेंटेबल सा हमारा बीटरूट का चुकंदर का सैलेड रेडी है मैं आपको इसकी क्लोज से भी लुक दिखाती हूं मुझे तो बहुत ही जबरदस्त लग रहा है बिल्कुल वेट नहीं हो रहा कि जल्दी से खाऊं लेकिन यह कि अभी वीडियो बना रही हूं तो क्लिप कंप्लीट करके
फिर खाती हूं इंशाल्लाह तो चलिए मैंने इसकी जो रेसिपी है वो कार्ड में वीडियो के अंदर भी ऐड कर दी है और डिस्क्रिप्शन में भी इसकी रेसिपी इंशाल्लाह ऐड कर दूंगी मैं उम्मीद करती हूं आपको मेरी आज की ये सिंपल सी यम्मी सी और क्विक सी रेसिपी यकीनन
बहुत अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगे तो प्लीज इसको अपने घर वालों के लिए अपनी फैमिली के लिए बना के जरूर ट्राई करें और इसको ज्यादा से ज्यादा दिल खोलकर फ्रेंड ए फैमिली के साथ शेयर करें शेयर करने में कंजूसी बिल्कुल नहीं करें कमेंट्स करके फीडबैक जरूर दें और थम्स अप करना नहीं
आपने भूलना अगर चैनल पे नए हैं तो प्लीज चैनल को जरूर सब्सक्राइब करते जाए और बेल के बटन को प्रेस कर दें उससे नोटिफिकेशन ऑन हो जाएगा तो इंशाल्लाह फिर मिलती हूं नेक्स्ट वीडियो में तब तक के लिए अल्लाह हाफिज अस्सलाम वालेकुम रहमतुल्लाह बरकात बहुत सारी दुआओं और नेक तमन्नाओं के साथ
रब राखा ऑलवेज रिमेंबर गाइज होममेड एंड फ्रेश इज द बेस्ट कीप वाचिंग कुक विद मॉम एंड प्रिंसेस फॉर मोर यम्मी हेल्दी क्विक एंड वेट लॉस रेसिपीज बाय स्टे ट्यू सी यू सून अल्लाह हाफिज
3 Comments
👍👌
Amazing
👍