How to protect cucumber from insect and disease #gardening #garderningtips #ytshorts
Your queries: how to protect cucumber from insects, how to protect cucumber plants from bugs, white bugs on plants treatment, green sucker treatment, disease treatment in cucumber

मैंने जब से अपने कुकुंबर के पौधों को टेरेस पर लगाया है मुझे पहली बार यह ग्रीन फ्लाई और वाइट मिली बग दिखाई दी है जिनकी वजह से पौधों की पत्तियां कमजोर होकर मुड़ने लगी हैं तो इन्हें रोकने के लिए मैंने 1 लीटर पानी में 5 एमए नीम ऑयल का मिक्सचर तैयार करके इसे सारे लीव्स पर स्प्रे कर लिया है इससे पौधे हरे भरे और तंदुरुस्त होंगे

Write A Comment