Perfect Club Sandwich Recipe By Creation By Misbah
#viral #trending #foryou #clubsandwichrecipe
अस्सलाम वालेकुम एवरीवन वेलकम टू माय youtube4 ग्राम है चिकन को मैरिनेट करने के लिए हम सबसे पहले न टेबल स्पून जिंजर गार्लिक पेस्ट शामिल करेंगे न टेबल स्पून तिका मसाला पाउडर शामिल करेंगे न टेबल स्पून रेड चिल्ली फ्लेक्स शामिल करेंगे 1 टेबल स्पून ब्लैक पेपर पाउडर शामिल करेंगे हाफ टेबल स्पून गरम मसाला पाउडर शामिल करेंगे हाफ टेबल स्पून रेड चिल्ली पाउडर शामिल करेंगे हाफ लेमन लिया है इसमें अब हम लेमन जूस शामिल करेंगे अब हम जो है इसे मिक्स कर लेंगे और मैरिनेट होने के रख देंगे 15 मिनट के लिए 15 मिनट के बाद जो है हम ग्रिल पैन लेंगे उसमें 2 टेबल स्पून ऑयल शामिल करेंगे ऑयल शामिल करने के बाद हम इसे ब्रश की मदद से पैन को ऑयल से ग्रीस कर लेंगे और जब ऑयल गरम हो जाएगा हम इसमें अपने जो मैरिनेटेड चिकन फ्लैट है वह शामिल करेंगे चिकन पीसे शामिल करने के बाद अब हम इसे ग्रिल कर लेंगे 20 से 25 मिनट के लिए अब हम जो है 5 मिनट के बाद इसकी साइड चेंज करेंगे यहां पर फ्लेम हमने मीडियम टू लो रखी हुई है 5 मिनट कुक करने के बाद जो है अब हम इसकी दूसरी साइड चेंज कर देंगे 10 मिनट के बाद हम इसमें पानी शामिल करेंगे यहां पे 1/4 कप मैंने यहां पानी लिया है ताकि इससे हमारी चिकन जो है वो अच्छे से गल जाएगी अब यहां पर जो है तकरीबन इसे 25 मिनट हो चुके हैं अब हम इसे चेक करेंगे कि यह फुली कुक हो चुकी है या नहीं यहां पर फोर्क की मदद से जो है मैं इसे चेक करूंगी यहां पर हमारी चिकन बिल्कुल डन हो चुकी है अब हम फ्लेम ऑफ कर देंगे अब हम चिकन पीस को रखेंगे कटिंग बोर्ड प और नाइफ की मदद से इसे कट करते जाएंगे यहां पर जो है हम इसे क्यूब्स की शेप में कट कर लेंगे अब हम चिकन के दूसरे पीस को भी इसी तरह से कट कर लेंगे अब सारे चिकन को कट करने के बाद हम इसे साइड पर रख देंगे अब हम यहां पर ग्रिल पैन लेंगे जिसे मैंने ऑयल से ग्रीस कर लिया था और यहां पर अपनी ब्रेड रखेंगे और इसे मीडियम फ्लेम पर जो है हम टोस्ट कर लेंगे अब यहां पर हमने इसे टोस्ट कर लिया है इस पर ग्रिल मार्क्स भी आ गए हैं इसी तरह से हम अपनी बकाया की ब्रेड को कर लेंगे अब यहां पर हमने तीनों ब्रेड के स्लाइस को टोस्ट कर लिया है अब हम इसकी जो कॉर्नर्स है वह कट कर लेंगे कॉर्नर्स कट करने के बाद अब हम इसे साइड पर कर लेंगे यहां पर आप देख सकते हैं हमारी ब्रेड भी रेडी है अब हम जो है अपना ऑमलेट तैयार कर आमलेट तैयार करने के लिए सबसे पहले हम दो अंडे लेंगे अंडों को जो है ब्रेक डाउन करेंगे और प्याली में शामिल करेंगे और इसमें जो दोनों अंडे शामिल करने के बाद अब हम इसे जो है फोर्क की मदद से अच्छे से विस्क कर लेंगे अब हम 1/4 टेबलस्पून ब्लैक पेपर पाउडर शामिल करेंगे 1/4 टेबल स्पून सॉल्ट शामिल करेंगे अब हम इसे अच्छे से मिक्स कर लेंगे ऑमलेट तैयार करने के लिए जो है मैंने ग्रिल पैन का इस्तेमाल किया ताकि हम स्क्वायर शेप में इसे आसानी से कट कर लें अब अब हम इस पर जो है ऑयल ग्रीस करेंगे फ्लेम जो है हम मीडियम रखेंगे अब पैन जो है वो हमारा गर्म हो चुका है अब हम इसमें शामिल करेंगे अपने अंडे अंडे शामिल करने के बाद जो है हम इसे अच्छे से जो है पैन में बिल्कुल फैला लेंगे चार से पांच मिनट के बाद हमारा ऑमलेट बिल्कुल रेडी हो चुका है हम जो है अब इसे ऑमलेट को निकाल लेंगे अब हम ऑमलेट की कटिंग करेंगे इसे बिल्कुल हम जो है स्क्वायर शेप में कट कर लेंगे ब्रेड का जितना साइज होगा उतना ही साइज हम ऑमलेट की कटिंग में रखेंगे ऑमलेट को कट करने के बाद जो है अब हम इसे साइड पर रखेंगे अब हम यहां पर कलस तैयार करेंगे जिसके लिए मैंने हाफ कप मायोनिज ली है अगर आप चाहे तो कोसला ना भी बनाए सिंपली वेजिटेबल्स भी आप रख सकते हैं लेकिन मैं यहां पर इसका कोसला तैयार करके फिर रखूंगी क्योंकि मुझे वह ज्यादा पसंद है अब हम इसमें शामिल करेंगे हाफ कप कैबेज जिसे जो है हमने कट कर लिया था और हाफ कप जो है मैं इसमें कैप्सिकम शामिल करूंगी जिसे जूलियन कट कर लिया था 1/4 टेबल स्पून ब्लक पाउडर शामिल करूंगी ताकि इससे इसका फ्लेवर अच्छा आए अब हम इसे मिक्स कर लेंगे अब इसे अच्छे से मिक्स करने के बाद जो है हम साइड पर रखेंगे अब हम अपने सैंडविच की असेंबलिंग करेंगे सबसे पहले हमने अपनी ब्रेड ली है ब्रेड के ऊपर जो है हमें मायोनिज लगा लेंगे मायोनिज लगाने के बाद जो है अब हम इस पे केचप लगाएंगे अब हम इस पर ऑमलेट का स्लाइस रखेंगे अब हम इस पर जो है अपना कोसला जो है वह लगाएंगे अगर आप चाहे तो यहां पर जो है वेजिटेबल्स में टोमेटो वग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं वह आपकी चॉइस पर डिपेंड करता है अब हम इस पर जो है दूसरा अपना टोस्ट किया हुआ स्लाइस रखेंगे अब हम इस पर भी जो है अगेन मायोनिज लगाएंगे मायोनिज लगाने के बाद जो है इस पर थोड़ा सा केचप डालेंगे अब हम इस पर जो है चिकन चंक्स रखेंगे चिकन चंक्स रखने के बाद जो है हम चिकन को अच्छे से सेट कर लेंगे और सेट करने के बाद जो है अब हम इस पर टॉप स्लाइस बन रखेंगे अब हम इसमें शश लिक स्टिक जो है वह लगाएंगे वह लगाने के बाद जो है अब हम इसे इसे सेंटर से कट कर लेंगे सेंटर से कट करने के बाद आप देख सकते हैं कि कितना अच्छा और कितना मजेदार लग रहा है अगर आप भी अपने घर में इतने जबरदस्त क्लब सैंडविच बनाना चाहते हैं तो उसके लिए मेरी रेसिपी को कंपलीटली फॉलो कीजिएगा और इसका फीडबैक मेरे साथ जरूर शेयर कीजिएगा एंड डोंट फॉरगेट टू सब्सक्राइब माय youtube1 वीडियो इंशा अल्लाह अल्लाह हाफिज m

7 Comments
Zabardast ❤❤
Ma sha Allah ❤
Mashallah
Mashallah❤
Zabardast 😊
Mera Dil kar Raha he urr k aajaun AP k hath ki cheezen khane k liye
Maze k wao