अक्सर साउथ इंडियन ब्रेकफास्ट के साथ यह स्पाइसी टंगी टोमेटो चटनी मिलती है जो बहुत ही डिलीशियस होती है मेरी तो सबसे फेवरेट है और इसे काफी ईजीली बनाया जा सकता है सबसे पहले पैन में ऐड करेंगे थोड़ा सा ऑइल उसमें जाएगी उड़द दाल चना दाल अच्छे से गोल्डन ब्राउन होने तक रोस्ट करने के बाद ऐड करेंगे मूंगफली एंड कश्मीरी रेड चिल्लीज़ इन्हें भी अच्छे से रोस्ट करने के बाद ग्राइंड कर लेना है अब उसी पैन में ऐड करेंगे रफ्ली चॉप्ड अनियंस जिंजर टोमेटोज़ इन सबको थोड़ा सा नमक ऐड करके कवर करके कुक कर लेना है अब इन दोनों को मिक्स करके थोड़ा सा पानी ऐड करके स्मूथली ब्लेंड कर लेना है चटनी की कंसिस्टेंसी आप अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हो मुझे थोड़ी सी पतली पसंद है तो मैं पानी ऐड कर रही हूं लास्ट में ऐड करेंगे तड़का और अपने फेवरेट स्नैक के साथ सर्व करके एंजॉय करें

44 Comments

  1. आप बहुत ही cute and प्यारे हो.❤❤❤❤❤ आपने तो इतनी सारी रेसिपी कहा से सीखी हैं, सभी की सभी super duper रेसिपी हैं. आपके बताने का तरीका बहुत ही easy हैं. हम भी आपके वीडियो देख कर ही खाना बनाते हैं. Thank you so much. 🙏🙏🙏🙏😘😘😘😘

Write A Comment