पिछले डेढ़ दो महीने में एक सब्जी भी मैंने मार्केट से खरीद के नहीं खाई कुछ मैंने उगाई है मेहनत करके और कुछ खुद से उग गई हैं जैसे कि अरबी सरसों पालक और इनकी पत्तियों को हार्वेस्ट करके आज मैं साग बनाऊंगी इसके अलावा खीरे और लौकी इतनी उग गई है कि मैं नंबर्स भूल गई हूं कि मैंने कितनी हार्वेस्ट कर ली है