How to Make Pasta | Pasta recipe | The Perfect Pasta Recipe for Success | in Hindi
Basil, spinach,walnuts,cheese,olive oil,salt, plain flour, garlic.pasta.
हेलो दोस्तों, आज हम बनाएंगे पास्ता विद बेज़ल एंड स्पिनिज। ये थोड़ा सा हेल्दी भी है। तो आइए बनाना शुरू करते हैं पास्ता। सबसे पहले हम पास्ता बॉईल करेंगे। उसके बाद हम एक पेस्ट बनाएंगे जिसमें हम लेंगे बेसिल, स्पिनच। साथ में थोड़े से वॉलट डालेंगे इसमें और दो-चार पीस गार्लिक के और ऐड करेंगे थोड़ी पामोजी चीज और थोड़ा सा ऑलिव ऑयल। फिर हम एक पैन लेंगे। उसमें थोड़ा सा ऑलिव ऑयल डालेंगे। थोड़ा सा चॉप्ड गार्लिक और दो-तीन स्पून वाइट फ्लोर और इनको मिक्स करेंगे। थोड़ा सा सोते करेंगे। इसके बाद इसमें हम मिल्क डालेंगे। मिल्क डालने के बाद इसको मिक्स करेंगे और एक पेस्ट बना लेंगे। जब यह पेस्ट हो जाएगा जो हमने पहले पेस्ट बनाया था बेसिल का वह हम इसमें ऐड करेंगे और साथ में थोड़ा सा साल्ट इसमें डाल देंगे। अब जो हमने बॉयल्ड पास्ता किया था वो भी हम इसमें ऐड कर लेंगे। और अब हमारा पास्ता तैयार हो गया है। इसको सर्व करेंगे। ऊपर से थोड़ी पाम चीज डालेंगे। थोड़ा टेस्ट बढ़ाने के लिए। बेज़ल पास्ता तैयार हो गया है। आप खुद खाएं, अपनी फैमिली को खिलाएं और हमें बताएं कि पास्ता आपको कैसा लगा। सो थैंक यू वेरी मच फॉर वाचिंग।