आज बनाते हैं लेबनीज़ फटूस सैलेड। तो वेलकम टू माय सीरीज 10 डेज 10 सैलेड। यह है डे नाइन और जिसमें लेबनीज़ सैलेड बना रहे हैं। बहुत ही फ्रेश सैलेड हर भी होता है। इस सैलेड में पीटा चिप्स से तो एकदम जान आ जाती है। सबसे फेवरेट पार्ट है इस सैलेड का और साथ में हीरो इंग्रेडिएंट ड्रेसिंग। ड्रेसिंग बहुत ही लाइट और टेस्टी होती है। हल्की सी टंगी भी होती है। ड्रेसिंग बना के रख लेना। और जब खाने को रेडी हो तो सैलेड में ऐड कर देना। पूरे को मिक्स कर लेना। और जो नहीं पसंद हो मत डालना। जो ज्यादा पसंद हो ढेर सारा डाल लेना और ऐसे रेडी हो जाएगा यह सैलेड। तो अगर वीडियो अच्छी लगी हो तो लाइक करो, चैनल को सब्सक्राइब करो क्योंकि यह है 10 डेज 10 सैलेड्स और भी बहुत सारे आ रहे हैं।

Write A Comment