Chicken Salad Cake Recipe -The Showstopper Party Dish! – chicken salad recipe | Delicious salad
insanely delicious and beautiful salad for a festive table by 786 cuisine
“You’ve Never Seen Chicken Salad Like THIS! Chicken Salad Cake Recipe Easy & Elegant Party Appetizer How to Make a Chicken Salad Cake ? Stunning No-Bake Recipe
Chicken Salad Cake – Looks Like Dessert, Tastes Like Dinner!” 🍗🎂
Impress Your Guests with This Chicken Salad Cake Step-by-Step Recipe Chicken Salad Cake Tutorial Elegant & Delicious Party Idea Classic Chicken Salad Recipe 🥗
Easy Homemade Chicken Salad Quick & Tasty! Healthy Chicken Salad Recipe
This savory chicken salad cake is the ultimate showstopper! It looks like a dessert but is packed with flavorful layers of tender chicken, fresh veggies, creamy spread, and your favorite savory toppings. Perfect for brunch, potlucks, holidays, or anytime you want to impress your guests with something unique and delicious. Gluten free cake سلاد
ingredients:

अस्सलाम वालेकुम। आज हम आपके लिए सैलेड की एक बहुत ही जबरदस्त रेसिपी लेकर आए हैं जो बन जाएगी आपकी दावत की शान। तो चलिए आज की रेसिपी शुरू करते हैं। इसके लिए हमने सबसे पहले ली है तीन कैरेट्स। इनको हमने चॉप कर लेना है और स्टीम कर लेंगे। फाइव एग्स हमने हॉट बॉईल कर लिए हैं। इनको भी हम चॉप कर लेंगे। [संगीत] अब एक चिकन ब्रेस्ट ली है हमने और इसको नमक और हल्दी लगाकर उबाल लिया है। साथ में एक टीस्पून ऑयल भी यूज किया है हमने। [संगीत] इसको भी हम चॉप कर लेंगे। अब हम इसकी सीजनिंग करेंगे। तो सबसे पहले हम इसमें शामिल करेंगे ब्लैक पेपर। आप हस््ब जरूरत इसमें ऐड करेंगे। ब्लैक ऑलिव्स लिए हमने वो शामिल करेंगे हम इसमें। और एक टेबलस्पून मेयोनेज़। मस्टर्ड सॉस। अब हम इसको अच्छी तरह से मिक्स कर लेंगे और साइड पर रख लेंगे। अब एक स्माल बाउल में हमने लिया है एक टेबलस्पून ऑयल। दो क्लोथ्स लिए हैं हमने गार्लिक के और इसको हम क्रश कर लेंगे। 1/4 टीस्पून साल्ट शामिल करेंगे हम इसमें और हाफ टीस्पून च्ली पाउडर शामिल करेंगे। अब हम इसको अच्छी तरह से मिक्स करेंगे और थोड़ी देर के लिए रख देंगे। सिक्स स्लाइसेस लिए हैं हमने ब्रेड के। और इसके हम कॉर्नर्स काट लेंगे। और इसके हम छोटे-छोटे क्यूब्स काट लेंगे। आप चाहे तो इसकी जगह ब्राउन ब्रेड भी यूज कर सकते हैं। [संगीत] अब जो ऑयल हमने रखा था इसको हम स्ट्रेन कर लेंगे पैन में और इसमें ब्रेड फ्राई कर लेंगे। बिल्कुल धीमी आंच पर हम करेंगे ताकि हमारी ब्रेड क्रिस्पी टोस्ट हो। तो ब्रेड को अच्छी तरह से गोल्डन कर लेना है। चल अब हम सैलेड की असेंबलिंग करते हैं। इसके लिए हमने एक प्लेटर लिया है और उसमें 9 इंचेस का केक मोल्ड सेट कर लिया है। सबसे पहले हम इसमें चिकन प्लेस करेंगे और इसको अच्छी तरह से प्रेस करके सेट कर लेंगे। अब हम इसके ऊपर थोड़ी सी ब्लैक पेपर्स स्प्रिंकल करेंगे। मेयोनीज़ को हमने पाइपिंग बैग में डाल लिया है। अब हम इस पे मेयोनीज़ लगाएंगे अच्छी तरह से और इसको भी सेट कर लेंगे। अब हमने एक कैन लिया है बॉयल्ड कॉर्न का। इसको भी हम इसके ऊपर प्रेस कर लेंगे अच्छी तरह से। साल्ट स्प्रिंकल करेंगे हम और थोड़ी सी काली मिर्च शामिल करेंगे। और फिर इस पर भी मेयोनीज़ लगा लेंगे। अब हम इसमें स्टीम कैरेट्स डालेंगे और इनको भी अच्छी तरह से प्रेस कर लेंगे। [संगीत] इस पे भी हम थोड़ा सा नमक और काली मिर्च छिड़क लेंगे। और मेयोनीज़ लगाएंगे और अच्छी तरह से सेट कर लेंगे। अब हम बॉयल्ड एग्स शामिल करेंगे इसमें। यह सैलेड केक बहुत मजे का बनता है। आप भी इसको जरूर ट्राई कीजिएगा और अपना फीडबैक जरूर दीजिएगा। अब हम इस पर भी साल्ट और पेपर स्प्रिंकल करेंगे। और मेयोनीज़ लगाकर सेट कर लेंगे। अब हमने इसमें मोजरेला चीज शामिल की है और इस पे हम थोड़ी सी पेपर स्प्रिंकल करेंगे। [संगीत] अब हमने जो ब्रेड फ्राई की थी उसको हम इसके ऊपर प्लेस करेंगे। [संगीत] इसकी डेकोरेशन के लिए हमने यूज किए हैं पपी सीड्स। तो इसको आपने सेट होने के लिए थोड़ी देर रख देना है। माशा्लाह जबरदस्त सा चिकन सैलेड रेडी हो गया है। केक सैलेड तो आपने बहुत ही खाए होंगे लेकिन यह चिकन केक सैलेड आपकी दावत को चार चांद लगा देगा क्योंकि यह मेरी बहुत ही खास रेसिपी है। तो उम्मीद करते हैं कि आप इसको जरूर ट्राई करेंगे। अगर आपको हमारी रेसिपी पसंद आए तो वीडियो को लाइक कर दें और हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर दें। इस दुआ के साथ कि अल्लाह पाक हम सबको अपने हिफ्जोमान में रखे। आपसे इजाजत चाहते हैं। अल्लाह हाफिज।

2 Comments

Write A Comment