[संगीत] यह देखिए फ्रेंड्स, तीन-तीन मुझे लौकी की हार्वेस्टिंग मिली है। आज बहुत ही अच्छा लग रहा है। उसके बाद मैं बहुत सारी तोरी की भी हार्वेस्टिंग करने वाली हूं। और मुझे ये दोनों सब्जियां गर्मियों में बहुत ज्यादा पसंद है। मुझे भिंडी उतनी पसंद नहीं है जितनी लौकी और तोरी पसंद है। बहुत से लोगों को लौकी तोरी पसंद भी नहीं आती लेकिन मुझे पसंद है। और देखिए इसकी हार्वेस्टिंग मुझे मिल रही है और लौकी से बहुत सारी चीजें भी बन सकती है। उसके बाद बैंगन की भी कुछ मैंने हार्वेस्टिंग की है। तो फ्रेंड्स छत से भी सब्जियां बहुत सारी हार्वेस्टिंग मतलब की जा सकती हैं। छत पे सब्जियां उगाई जा सकती हैं। और देखिए जैसा कि आपको मैं दिखा रही हूं। देखिए मैंने सब्जियां छत पे ही लगाई हैं। तो पॉसिबल है। अगर आपके पास टेरेस है तो जरूर टेरेस गार्डनिंग करिए। तो देखिए कुछ बींस भी मुझे मिली है।

2 Comments

Write A Comment