आज मम्मी बोलती है छत पे कोई सब्जी रेडी है? तो हम बोलते हैं देख के आते हैं। तो छत पे पहुंचने के बाद लौकी के पौधे के पास आने के बाद देखते हैं तो यह तो बहुत छोटा है। कैसे होगा गुजारा? लेकिन करेले के पौधे के पास आने के बाद चेहरे पे एक मुस्कान आ जाती है। यही है जिंदगी पहले दुख फिर खुशी। तो करेला की हार्वेस्टिंग स्टार्ट करते हैं। इसको तोड़ना बहुत आसान है। बस गोल-गोल गोलगोल घुमाना है और करेला हाथ में आ जाना है। और अगर उसके बाद भी नहीं आ रहा है तो हल्का सा नीचे खींच देना है। अब बहुत सारे लोग बोल रहे हैं कि बेल वाली सब्जियों का साइज नहीं बढ़ रहा है।