हेलो दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे चैनल में और आज सब्जी की हार्वेस्टिंग करने के लिए मेरी बेटी भी आ गई है। तो सब्जी के पौधे को देखदेख करके इसको मैं खुश होता रहता हूं और सब्जी की हार्वेस्टिंग कर करके मेरी बेटी खुश होती रहती है। देखिए कितने प्यार से ये सब्जी की हार्वेस्टिंग कर रही है और कितना खुश हो रही है इन सबको देख देख देखदेख करके और आज तो मैंने ढेर सारा लोबिया इकट्ठा कर लिया है। ये देखिए कितना सारा लोबिया हो गया। कितना थोड़ा सा और बचा हुआ है शायद एक-एक करके सारा लोबिया मैंने इकट्ठा कर लिया है।

4 Comments