https://youtu.be/ZpmCFeFyKn8?si=gHYW9j7xjZZ6RhIC
Chicken BBQ Pizza Recipe | Homemade BBQ Chicken Pizza
How to Make BBQ Chicken Pizza at Home | Easy Chicken Pizza
Best BBQ Chicken Pizza Recipe | Restaurant Style Pizza at Home
BBQ Chicken Pizza Recipe | Cheesy Chicken Pizza
https://youtu.be/ZpmCFeFyKn8?si=gHYW9j7xjZZ6RhIC
Learn how to make delicious Chicken BBQ Pizza at home with this easy step-by-step recipe. This homemade BBQ chicken pizza is loaded with juicy chicken cheesy toppings and smoky BBQ flavor – perfect for family dinners or parties.
If you love homemade pizza recipes don’t miss this tasty and simple BBQ Chicken Pizza recipe. 🍕🔥
👉 Watch till the end for all tips and tricks
Chicken BBQ Pizza recipe
Homemade BBQ Chicken Pizza
BBQ Chicken Pizza at home
Easy chicken pizza recipe
Best homemade pizza recipe
Cheesy BBQ chicken pizza
Chicken pizza without oven (if relevant)
Pizza recipe step by step
BBQ chicken pizza toppings
Quick and easy chicken pizza
#ChickenBBQPizza #BBQChickenPizza #HomemadePizza #PizzaRecipe #ChickenPizza #EasyPizzaRecipe #CheesyPizza #Foodie #PizzaLovers #CookingVideo
https://youtu.be/ZpmCFeFyKn8?si=gHYW9j7xjZZ6RhIC
अस्सलाम वालेकुम एवरीवन। कैसे हैं आप सब लोग? उम्मीद है जी बिल्कुल ठीक-ठाक होंगे, खैरियत से होंगे। आज जी मैं आपके लिए एक पिज़्ज़ा की ऐसी जबरदस्त रेसिपी लेकर आई हूं जिसे छोटे बच्चे भी आराम से बना लेंगे और सारा सामान भी हमें घर के अंदर से ही मिल जाएगा और बड़ी आसानी से हम इसे रेडी कर लेंगे। तो चल जी बनाना शुरू करते हैं। बिस्मिल्लाह रहमान रहीम। एक खुला बर्तन देखिए मैंने ले लिया है जिसके अंदर हमने इसका डो तैयार करना है। सबसे पहले हमने इसके अंदर 1 टेबलस्पून चीनी शामिल करनी है। चीनी आप बेशक साबुत शामिल कर दें। मैं इसके अंदर पिसी हुई चीनी शामिल कर रही हूं। इसके बाद हमने इसके अंदर तकरीबन वन पिंच के बराबर मीठा सोडा है। यह जो खाने का सोडा होता है, वह मैं शामिल कर रही हूं। 2 टेबलस्पून व्यूवर्स इसके अंदर यीस्ट हमने शामिल कर देना है। और यह एक जो खंबीर पाउडर है यह आप किसी भी कंपनी का ले सकते हैं। कोई इशू नहीं है। अच्छा जी यह शामिल करने के बाद देखें एक कप जो मैं दूध शामिल कर रही हूं। यह नेम गरम है। दूध हमारा जो है वह बहुत ज्यादा गर्म हो या बहुत ज्यादा ठंडा नहीं होना चाहिए। अच्छा इसको हमने अच्छे से मिक्स कर लिया है। इसके बाद हमने इसके अंदर आटा शामिल कर देना है। अच्छा इसमें दो चीजें हैं। आप आटा भी यूज कर सकते हैं और मैदा भी यूज कर सकते हैं। मैं यह जो यूज कर रही हूं यह है फाइन आटा। अच्छा आटा जो है यह नहीं कि आपने चक्की का आटा यूज़ करना शुरू कर देना है। या आप सफेद आटा इस्तेमाल कर लें या फिर आप मैदा यूज़ कर लें। तो दोनों का रिजल्ट तकरीबन सेम ही आता है। अच्छे तरीके से देखिए मैं जो है वो स्पैचुले की मदद से इसको मिक्स कर लेती हूं। आटे की क्वांटिटी जो है वह व्यूवर्स मैंने दो कप ली थी। सही है? क्योंकि हम बना रहे हैं इसको एक्सेल साइज। हमारा यह जो पिज़्ज़ा है यह रेडी हो जाएगा। तो उसके लिए यह दो कप जो आटा है उसकी क्वांटिटी काफी है। अच्छा जी इसको हमने जो है वो 1 टेबलस्पून इसमें घी ऐड किया है। व्यूवर्स यह ऑयल नहीं है। यह मैंने घी शामिल किया है। तो इसको अच्छे तरीके से हमने जो है वह मिक्स कर लेना है। और यह नीम गरम पानी जो मेरे पास रखा हुआ है, इसको हमने लगा के इसका एक अच्छा सा स्मूथ सा डो रेडी कर लेना है। डो हमारा रेडी हो चुका है। इसको राइज होने के लिए हमने एक घंटे के लिए छोड़ दिया था। अब इसकी हम व्यूवर्स टॉपिंग तैयार कर लेते हैं। टॉपिंग के लिए मैंने देखें यह चेस्ट का एक पीस लिया है और यह तकरीबन 1/2 केजी चिकन है जो मैं इसके अंदर यूज कर रही हूं। क्वांटिटी आपने अपने मुताबिक सेट कर लेनी है। मैं जरा ज्यादा ज्यादा चिकन डालना चाह रही थी। तो मैंने इसमें चिकन की क्वांटिटी जो है वह 1/2 केजी रखी है। चिकन को मैंने पैन में शामिल कर दिया है। व्यूवर्स अब इसके अंदर हमने कुछ सॉसेस और स्पाइसेस ऐड करने हैं। जिसके अंदर मैंने 1 टेबलस्पून सोया सॉस, 1 टेबलस्पून गार्लिक सॉस, 2 टेबलस्पून चिल्ली सॉस मैंने इसमें ऐड किया है। हस््ब जरूरत नमक हमने इसमें ऐड करना है। 1 टेबलस्पून भरकर मैंने इसमें चिकन तीखा मसाला ऐड कर दिया है। लो फ्लेम पे व्यूअर्स इसको 15 मिनट लगेंगे पकने में। इसको हमने लो फ्लेम पे पका लेना है। वक्तन फवक्तन पानी का छिंटा भी लगाते रहना है ताकि चिकन जो है वह हमारा जले नहीं। जितनी देर हमारा चिकन रेडी होता है उतनी देर हमने जो है वह टमाटर और शिमला कटिंग कर लेनी है। व्यूवर्स इसकी शेप आप अपनी मर्जी से कटिंग कर सकते हैं। मैं इसके ऊपर गोल-गोल कटिंग कर रही हूं। और यह जो चीज है, यह हमारा होममेड
Dining and Cooking