How to make Chicken Cheese sandwich at home-Restaurant Style Sandwich Recipe
Chicken Cheese Sandwich Recipe (Bakery Style)
*Ingredients:*
– Bread (soft buns)
– Chicken (cooked, shredded or sliced)
– Cheese (cheddar or mozzarella)
– Mayo, lettuce, optional veggies
Instructions
1. Prepare chicken filling.
2. Assemble sandwich with cheese, chicken in buns.
3. Grill or toast.
YouTube Video Description
“Crispy Bakery-Style Chicken Cheese Sandwich! 🍗🧀 Make this cheesy, juicy sandwich with easy steps. Perfect for lunch or snacks! Like, comment, and subscribe for more tasty recipes!”
Timing
– Video length: 5-7 minutes
– Intro: 0-30 seconds
– Preparation: 4-5 minutes
– Conclusion: 30 seconds
Tags
– *Primary tags:* chicken cheese sandwich, bakery style chicken sandwich
– *Secondary tags:* sandwich recipes, quick meals, cheese recipes
चिकन चीज सैंडविच बनाने का बिल्कुल आसान तरीका आज आपके साथ शेयर करूंगी। बेकरी स्टाइल जैसे सैंडविच आप घर में बहुत ही ज्यादा आसानी से बना सकते हैं। तो इसको बनाने के लिए थोड़ा सा आपको ऑयल लेना होगा। इसमें बोनलेस चिकन डाल दें। चिकन को तब तक पकाएं जब तक इसका कलर जो है वो चेंज हो जाए। इसमें आपको कुछ स्पाइसेस ऐड करने होंगे। 1/2 टीस्पून नमक ऐड कर दें। 1/2 टीस्पून लाल मिर्च का पाउडर, 1/2 टीस्पून से थोड़ा हल्दी का पाउडर। थोड़ा सा इसमें चिल्ली फ्लेक्स का पाउडर ऐड कर दें। अब आपको इसमें 1/2 टीस्पून काली मिर्च का पाउडर और थोड़ा सा तीखा मसाला ऐड करना होगा। तमाम स्पाइसेस ऐड करने के बाद अब इसमें बारीक कटा हुआ शिमला मिर्च डाल दें और इसे मिक्स कर दें। 3 टेबलस्पून जितनी इसमें आपको मायोनीज़ ऐड करनी होगी। मायोनीज़ डालने से क्रीमी और मजेदार मिक्सचर बनकर तैयार हो जाएगा। परफेक्ट तरीके से यह बनकर तैयार हो चुका है। इसे ठंडा होने के लिए रख दें। अब आपको ब्रेड के दो स्लाइस लेने होंगे। इस पे आपको मायोनीज़ लगानी होगी। ब्रश की मदद से अच्छी तरीके से मायोनीज़ लगा दें। यह सैंडविच मैं ओवन में बेक करूंगी। अगर आप इसे ओवन के बगैर बनाना चाहते हैं, तो इसे आप सिंपल तवे पर या नॉन स्टिक पैन पर भी बना सकते हैं। अब आपको स्टफिंग देनी होगी। इसके बीच में अच्छी तरीके से स्टफिंग फिल कर दें और इसके ऊपर आपको चेडर चीज़ के स्लाइस रखने होंगे। अगर आपके पास मोज़रेला चीज़ है तो वह भी आप रख सकते हैं। अब इसको ऊपर से कवर कर दें और हल्का सा प्रेस कर दें। थोड़ी सी इसके ऊपर मायोनीज़ लगानी होगी। और जिसमें मैंने ऑल में पकाया था वह थोड़ा सा ऑल इसके ऊपर लगा दें ताकि इसका ऊपर वाला कलर अच्छा आए और थोड़ी सी चले चीज क्रश कर दें इसके ऊपर और इसे मैं ओवन में बेक करूंगी सिर्फ 10 मिनट के लिए हल्का सा चिल्ली फ्लेक्स भी इसके ऊपर लगा दें अगर आप इसे नॉन स्टिक पैन या तवे पर भी बनाएंगे तो सिंपल हल्की आंच पे इसे 5 से 10 मिनट के लिए कवर कर लें ताकि यह चीज़ इसमें मेल्ट हो जाए। ओवन में इसका रिजल्ट और ज्यादा अच्छा आता है। परफेक्ट और मजेदार चिकन चीज सैंडविच बनकर तैयार हो चुके हैं। इसका फाइनल लुक आपके साथ शेयर कर रही हूं। अगर आपको यह रेसिपी पसंद आए तो मेरे चैनल को जरूर सब्सक्राइब कर दें। चीजी और मजेदार सैंडविच की रेसिपी आज आपके साथ शेयर की है।
2 Comments
Mashallah ❤❤❤
Bohaat he piyari dish❤❤