How to make Cowdung compost #compost #cowdung #fertilizer

हाय एवरीवन यह है काउ डंग कंपोस्ट चलिए सीख लेते हैं किस तरह से काउ डंग कंपोस्ट को बनाया जाता है सबसे पहले आप गाय के उपले लेंगे और उनको बारीक हिस्सों में तोड़ देंगे छोटे-छोटे टुकड़े करके उनको गमले में डाल देंगे और जितना भी हिस्सा बचता है सारा ही पॉट में डाल दीजिए कंपोस्टिंग का प्रोसेस स्टार्ट करने के लिए आपको उसमें पानी डालना होगा जिससे माइक्रो ऑर्गेनेज्म एक्ट करेंगे और सारा काम अपना स्टार्ट कर देंगे और ध्यान रखना नीचे एक ट्रे लगाना भूलना मत क्योंकि नीचे बहुत सारा लिक्विड फर्टिलाइजर निकलता है दो दिन बाद जब आपके गाय के उपले गीले हो जाए उनको आप छोटे हिस्सों में तोड़ दीजिए 15 दिन के बाद कंपोस्टिंग फास्ट करने के लिए हम इसमें वर्मी कंपोस्ट डालेंगे जिससे छोटे-छोटे माइक्रो ऑर्गेनिस्ट म प्रेजेंट है वो और ज्यादा फास्ट एक्ट करेंगे और आपकी कंपोस्टिंग को फास्ट कर देंगे कंपोस्टिंग कंप्लीट करने के लिए आप उसमें पानी जरूर डाल देना डे 60 और आपकी हाफ कंपोस्टिंग कंप्लीट हो चुकी है यहां पर आप देख सकते हैं ना कंपोस्टिंग का कलर डार्क ब्राउन से ब्लैक कलर होने लग गया है अब यहां पर दोस्तों इसको शफल करिए इसमें फिर से आप मिट्टी डाल सकते हैं वर्मी कंपोस्ट डाल सकते हैं पॉट के नीचे जितना भी आपको लिक्विड फर्टिलाइजर मिल रहा है वो एक अमृत है आप आप उसको अपने पौधों में डालिए आपकी प्लांट की ग्रोथ 2x स्पीड से फाइनली आफ्टर 90 डेज आपकी कंपोस्टिंग रेडी है इसको छानी है और अपने सारे प्लांट में यूज करिए

1 Comment