WhatsApp us to enroll 9321368700
#UmmAliDessert #LiveWorkshop #SarahsBakingAcademy #EgyptianDessert #ArabicDessert #MiddleEasternSweets #RoyalDessert #DessertLovers #BakingWorkshop #HomemadeDessert #EasyDessertRecipe #DessertWithLove #LearnToBake #OnlineBakingClass #FoodieVibes #SweetDelight #DessertGoals #LiveCookingSession #FacebookLiveWorkshop #lifetimeaccess
हाय एवरीवन, वेलकम बैक टू सारास बेकिंग एकडमी। आज हम बात करने वाले हैं एक बहुत ही रॉयल एरोबिक डेजर्ट के बारे में। ओम अली। अब आप सोच रहे होंगे यह ओम अली एक्चुअली है क्या? तो चलिए मैं आपको सिंपल वर्ड्स में समझाती हूं। यह डेजर्ट इजिप्ट का एक फेमस ट्रेडिशनल स्वीट डिश है। बेसिकली यह एक क्रीमी रिच मिल्क पुडिंग होती है जिसमें फ्लेकी पफ पेस्ट्री के पीसेस, मिल्क, क्रीम और लॉट्स ऑफ ड्राई फ्रूट यूज किया जाते हैं। जब यह बेक होते हैं ना तो टॉप क्रिस्पी हो जाता है और अंदर से होता है सॉफ्ट, मिल्की और नटी। एकदम हेवनली कॉम्बिनेशन। इस डेजर्ट का एक बहुत ही इंटरेस्टिंग स्टोरी भी है। ओम अली का मतलब होता है मदर ऑफ अली। यह डेजर्ट का नाम एक क्वीन के नाम पर पड़ा था। कहा जाता है कि पहले टाइम में यह डेजर्ट सिर्फ रॉयल बैंकिट्स में सर्व होता था और उस टाइम के लोग इस एक सेलिब्रेशंस के रूप में खाते थे। अब यह डेजर्ट हर अरेबिक कंट्री में फेमस हो चुका है और ऑनेस्टली यह एक बार टेस्ट करने के बाद आपको लगेगा कि यह आपके घर के डेजर्ट मेन्यू में होना ही चाहिए। अब बात करते हैं सबसे एक्साइटिंग चीज की। मैं लेके आ रही हूं लाइव ओम अली वर्कशॉप। यस। यह वर्कशॉप होने वाली है Facebook लाइव पे जहां मैं आपको स्टेप बाय स्टेप सिखाने वाली हूं। यह रॉयल डेजर्ट बिल्कुल बेकरी स्टाइल परफेक्शन के साथ। मैं आपको बताऊंगी कैसे आप अचीव कर सकते हो परफेक्ट क्रीमी कंसिस्टेंसी, क्रिस्पी टॉप लेयर और बैलेंस ऑफ स्वीटनेस। और सबसे अच्छी बात वर्कशॉप के बाद आपको मिलेगा लाइफटाइम एक्सेस टू द रिकॉर्डिंग। मतलब आप कभी भी वीडियो दोबारा देख सकते हो। अपने टाइम पे प्रैक्टिस कर सकते हो और अपनी फैमिली को इंप्रेस कर सकते हो इस रॉयल डेजर्ट से। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस भी बहुत सिंपल है। डिस्क्रिप्शन बॉक्स में मैंने एक WhatsApp नंबर दिया हुआ है। बस उस नंबर पर मैसेज करो। अपनी सीट बुक करो और वर्कशॉप के फुल डिटेल्स आपको मिल जाएंगे। सो गाइस, अगर आपको अरेबिक डेजर्ट पसंद है और आप कुछ यूनिक रिच और फेस्टिव बनाना चाहते हो, तो यह वर्कशॉप बिल्कुल आपके लिए है। डोंट फॉरगेट टू लाइक, शेयर और कमेंट करके बताना कि आपको यह डेजर्ट का कांसेप्ट कैसा लगा और चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें फॉर मोर अमेजिंग बेकिंग एंड डेजर्ट वर्कशॉप। मैं मिलती हूं आप सबको लाइव ऑन Facebook इन उम अली वर्कशॉप। अनंटिल देन कीप बेकिंग वि लव। बाय बाय।

Dining and Cooking