अगर आपको भी क्लब सैंडविचेस बहुत पसंद है तो एक बार आप यह सैंडविचेस जरूर ट्राई कीजिएगा। यह बहुत जबरदस्त बनते हैं। खा के आपको मजा ही आ जाएगा और टेस्ट तो इसका 10 ऑन 10 है। तो इसको बनाने के लिए सबसे पहले हम 200 ग्राम चिकन ले लेंगे और इसको हम अच्छे से सटे कर लेंगे। साथ ही जल्दी से आप मुझे यह बताएं कि आप मेरी वीडियो को कौन से कंट्री और कौन से सिटी से देख रही हैं। इसके बाद एक टेबलस्पून अदरक लहसुन का पेस्ट डालेंगे और इसके बाद प्याज डालने के बाद ना आपने इसको अच्छे से भून लेना है। इसके बाद आपने एक टेबलस्पून नमक है, सुर्ख मिर्च, ददरी मिर्च, हल्दी, थोड़ा सा धनिया और टिक्का मसाला डालने के बाद ना आपने इसको अच्छे से भून लेना है। साथ ही अपनी मर्जी की जो वेजिटेबल्स हैं वो आप डाल देंगे। जैसे मैं डाल रही हूं शिमला मिर्च और गाजर जो इसको डालने के बाद आपने हल्का सा जो है वह भून लेना है। इसके बाद आपने ना इसके ऊपर चीज़ स्लाइसेस रखते रहने हैं। इसका फायदा यह होता है कि आपको एक्स्ट्रा चीज की जो है वो लेयर नहीं लगानी पड़ेगी। अब जब चीज मेल्ट हो जाएगी तो आपने इसको मिला लेना है। साथ ही हम तैयारी करते हैं सॉस की। तो उसके बनाने के लिए सबसे पहले चार से पांच टेबलस्पून जो है वह हम डालेंगे। मेयोनीज़ है, केचप डालेंगे और स्पाइसेस में हम डालेंगे थोड़ी सी दरीज मिर्च और मस्टर्ड। मस्टर्ड सॉस से तो बहुत जबरदस्त टेस्ट आता है। साथ ही जो बेसिक स्पाइसेस है वो डालने के बाद ना आपने इसको पाइपिंग बैग में भर लेना है। फिर आपने बेकिंग पैन ले लेना है जिसमें आप केक बेक करते हो ना उसमें सबसे पहले जो है ब्रेड की लेयर लगानी है। फिर आपने क्रीम लगानी है। साथ ही जो आपने चिकन का मसाला बनाया हुआ था ना यह आपने इसके ऊपर डाल देना है। ठीक है? इसके बाद थोड़ी सी और आप मायोनीज डालेंगे अगर आपको पसंद है। स्टेज पर आप चैन जो है वह चीज के स्लाइस भी रख सकते हैं। इसके बाद आपने जो है वह सैंडविचेस जो है ना उसकी सेकंड लेयर लगानी है और चीज साइज ऊपर रखने के बाद में यह जो सॉस हमने पाइपिंग बैग में डाला था ना यह डालने के बाद इस तरह से गोल सर्कल्स कर लेंगे और इसको हम सिर्फ 10 मिनट के लिए जो है वह ओवन में बेक करेंगे। आप इसको माइक्रोवेव भी कर सकते हैं।

3 Comments