Super Easy Chicken Tortilla Wraps ❤️ With Dynamite Sauce || Ramadan 2024
#chickenwraps #wrap #chickenshawarma #chickenwraprecipe #chickenwrap #ayyunaskitchen #chicken #recipes #ramadan2024 #ramadanrecipes #ramadanspecialrecipes #ramadan #ramadanspecial #ramadanrecipe #youtube

Music credit:- Life of Riley by Kevin MacLeod is licensed under a Creative Commons Attribution 4.0 licence. https://creativecommons.org/licenses/by/4.0/

Source: http://incompetech.com/music/royalty-free/index.html?isrc=USUAN1400054

Artist: http://incompetech.com/

Your search:-

chicken wrap
tortilla wrap
chicken cheese wrap
chicken tortilla wrap
chicken wrap recipe
how to make chicken wrap
#chicken wraps
tortilla wrap recipe
chicken
chicken wrap tortilla
chicken tortilla wraps
#tortilla
chicken shawarma
wrap
chicken wraps recipes
chicken tortilla
tortilla wrap hack
homemade chicken wrap
chicken recipe
homemade tortilla wrap
grilled chicken wrap
chicken cheese tortilla wrap
chicken burrito
#chicken fajita wrap

अस्सलाम वालेकुम व्यूवर्स वेलकम बैक टू माय youtube1 रैप्स की रेसिपी शेयर करने जा रहे हैं जो खाने में बहुत ही मजे के लगते हैं और बनाने में बिल्कुल आसान है आप इसे 30 मिनट्स में आराम से प्रिपेयर कर सकते हैं तो चलिए स्टार्ट करते हैं सबसे पहले

हमने यहां बोनलेस चिकन ले लिया है जो कि 1/2 केजी है और इस तरीके से हमने इसके मोटे-मोटे स्ट्रिप्स कर लिए हैं साथ ही हम इसमें ऐड करेंगे 1 टीस्पून सोया सॉस 1 टीस्पून जिंजर गार्लिक पेस्ट 1 टीस्पून हमने इसमें ऐड किया है सॉल्ट आप आपके

हिसाब से कम ज्यादा कर सकते हैं 1 टीस्पून पेप्रिका 1/2 टीस्पून वाइट पेपर पाउडर आप चाहे तो ब्लैक पेपर पाउडर भी ऐड कर सकते हैं और हाफ हमने इसमें चिकन स्टॉक ऐड किया है आप हाफ टीस्पून चिकन पाउडर भी ऐड कर सकते हैं एक अंडे को हमने इस तरीके से

इसमें तोड़ के ऐड किया है साथ ही हमने यहां 4 टेबलस्पून मैदा लिया है और 4 टेबलस्पून हमने यहां कॉर्न फ्लर लिया है इन सबको अब अच्छे से हम मिक्स करके लेंगे अब हम इसमें ऐड करेंगे फोर टू 5 टेबल स्पून पानी और इसे हम अच्छे से मिक्स

देंगे बेसिकली जो हमारी चिकन है उसकी कवरिंग हमें प्रिपेयर करनी है ताकि जब हम इसे फ्राई करें तो चिकन को अच्छे से कवर कर सके इसे अच्छे से हम मिक्स करेंगे और इसे मैरिनेट होने के लिए साइड में रख देंगे अब हम यहां डायनामाइट सॉस प्रिपेयर करेंगे सॉस प्रिपेयर करने के लिए हमने

यहां बाउल में न टीस्पून मस्टर्ड पेस्ट ऐड किया है मस्टर्ड पेस्ट इंपॉर्टेंट है आप इसे स्किप ना करें इससे जो हमारे डायनामाइट सॉस का फ्लेवर है वह जबरदस्त आता है साथ ही हमने यहां 4 टेबल स्पून मियोनी ऐड किया है साथ ही साथ 4 टेबल स्पून हम इसमें केचप ऐड करेंगे टोमेटो

केचप साथ ही हम इसमें ऐड करेंगे 2 टेबल स्पून रेड चिल्ली सॉस न टीस्पून विनेगर ऐड करेंगे और अब हम इसे अच्छे से मिक्स करेंगे अब हम इसमें ड करेंगे 1 टीस्पून हनी और फिर से हम इसे एक अच्छा सा मिक्स देंगे तो देखिए हमारी डायनामाइट सॉस बनके

रेडी है अब हम इसे साइड में रखेंगे अब हम यहां कुछ वेजस को इस तरीके से स्लाइस करके इसे ग्रिल करेंगे जिसमें हमने शिमला मिर्ची लिया है प्याज लिया है साथ ही हमने यहां पत्ता गोभी लिया है आप चाहे तो गाजर वगैरह भी ऐड कर सकते हैं तो

हमने पैन को अच्छे से हीट कर लिया है साथ ही हम इस पर 1 टेबल स्पून ऑयल ऐड करेंगे और सारी वेजेस को हम इस पर डाल देंगे साथ ही हमने इसम हाफ टीस्पून ब्लैक पेपर पाउडर ऐड किया है और साथ ही 1/4 टीस्पून हमने इस

पर साल्ट ऐड किया है और इसे हम अच्छे से सौते करेंगे 1 मिनट के लिए हाई फ्लेम पे देखिए हमारे वेजेस कितने ब्यूटीफुल से लग रहे हैं वेजेस हमारे अच्छे से सौते हो गए हैं अब हम इन्ह साइड में रखेंगे चिकन को फ्राई कर लेते हैं चिकन फ्राई करने के

लिए हमने य ऑयल को अच्छे से हीट कर लिया है साथ ही हम सारे स्ट्रिप इसमें डाल देंगे हम चिकन को दो बैचे में अच्छे से फ्राई करके लेंगे तो हम इसे आधे मिनट के बाद इसकी साइड चेंज कर लेंगे दो से तीन मिनट हम इसे साइड चेंज करते हुए पकाए और

हमारे चिकन स्ट्रिप्स बनके रेडी हो जाएंगे बहुत ही मजेदार और आसान रेसिपी है अगर आपको मेरी वीडियो अब तक पसंद आई है तो इसे लाइक करें और सब्सक्राइब करना ना भूले तो इसी तरीके से हम सारे स्ट्रिप्स को अच्छे से फ्राई कर लेंगे साइड चेंज करते हुए दो

से तीन मिनट के लिए तो देखिए कुछ इस तरीके से ब्यूटीफुल सा कलर आ जाएगा इसी वक्त आपको इसे निकाल लेना है देखिए कितने ब्यूटीफुल से हमारे चिकन स्ट्रिप्स लग रहे हैं इसी तरीके से हम सारे चिकन स्ट्रिप्स फ्राई करके लेंगे अब आगे बढ़ते हैं तो

हमने यहां फ्रेश टू गो के 6 इंच के टोटला रैप्स लिए हैं अगर आपके पास बड़े हैं तो आप बड़े भी यूज कर सकते हैं अगर आपको रैप रोटी में बनाना है तो रोटी में भी बना सकते हैं हमने यहां 1 टीस्पून डायनामाइट सॉस इस तरीके से स्प्रेड करनी है अगर आपके

टॉर्टिलास बड़े हैं तो दो टीस्पून सॉस ले लें अब हम इस पे सौते किए हुए वेजी रखेंगे आपके अकॉर्डिंग आप ज्यादा कम कर सकते हैं अब हम यहां चिकन स्ट्रिप्स रखेंगे हमने यहां दो चिकन स्ट्रिप्स इस पर रखी है अगर आपके टॉर्टिलास बड़े हैं तो आप चार से

पांच चिकन आराम से रख सकते हैं साथ ही ऊपर से हम थोड़ी सी वेजस ऐड करेंगे और साथ ही हमने यहां जो डायनामाइट सॉस बनाई है वह न टीस्पून इस पर ऐड करेंगे और इसे अच्छे से फोल्ड देंगे इस तरीके से हम एक साइड से फोल्ड

करेंगे फिर हम इसे दूसरे साइड से फोल्ड करेंगे और देखिए बनकर रेडी है हमारे बिल्कुल मजेदार से चिकन टोटला रैप्स विथ डायनामाइट सॉस जो खाने में बहुत ही मजे के लगते हैं और बनाने में बहुत ही आसान है मेक श्यर आप इसे जरूर ट्राई करें देखिए

रेसिपी कितनी सिंपल और मजे की है आप इसे रमजान में इफ्तार के लिए बना सकते हैं बहुत ही टाइम सेविंग रेसिपी है आप इसे 30 मिनट्स में आराम से प्रिपेयर कर सकते हैं मेक श्यर आप इसे जरूर ट्राई करें और अगर आपको मेरी वीडियो पसंद आई है तो इसे लाइक

करें चैनल को सब्सक्राइब करें और ऐसे ही मजेदार वीडियोस के लिए हमें फॉलो करें थैंक्स फॉर वंग

8 Comments

  1. Chicken wrap roll look so yummy 😋😋😋 very nice cooking excellent 👌👌👌👌 prepration and presentation mam fantastic sharing 👍👍👍

Write A Comment