Chicken fajita wrap| Chicken recipe|shawarma receipe#cookingwithtayyaba
#chikenrecepie
#chicjenfajitawrap
#cookingwithtayyaba

अस्सलाम वालेकुम गाइ कैसे हैं आप सब उम्मीद करती हूं आप सब बिल्कुल ठीक होंगे और आप सबकी दुआओं से अल्हम्दुलिल्लाह मैं भी ठीक हूं और मैं आज आपके लिए लेके आई हूं बहुत ही मजे की रेसिपी चिकन फजीता रैप यह इतनी झटपट बनने वाली रेसिपी है और आपके

घर में सब बहुत शौक से खाएंगे छोटे बड़े आपके बच्चे बहुत शौक से खाएंगे जो बच्चे कुछ खाते नहीं है जो वेजिटेबल नहीं खाते उनको आप इस सूरत में कोई भी अपनी पसंद की वेजिटेबल ऐड करके उनको यह रेसिपी दें बना के इंशाल्लाह वो जरूर खाएंगे चलिए आए मैं

आपको बताती हूं इस रेसिपी को बनाने के लिए हमें किन चीजों की जरूरत है स्टार्ट करते हैं यह मैंने लिए हैं टोटला रैप और 1 केजी के करीब मैंने लिया है बोनलेस चिकन जिसके मैंने क्यूब्स करवा लिए हैं ऐसे और एक बड़े साइज में शिमला मिर्च ली है और एक ही

बड़े साइज में मैंने प्याज लिया है जिसको इस तरह कट करना है और फिर मैंने लिए है चीज ली है सलाद के पत्ते लिए हैं बंद गोभी ली है लहसुन कुटा हुआ लिया है और इसके लिए ऑयल चिली सॉस सिरका सोया सॉस और अपने टेस्ट के हिसाब से आप जो पसंद करते हैं

आपके घर में जो पसंद किया जाता है टमाटो केचप या चिल्ली गार्लिक सॉस और यह मैंने स्पाइस लिए हैं काली मिर्च कुटी हुई लाल मिर्च पिसी हुई लाल मिर्च यह मैंने सब चीजें वन वन टीस्पून लिए हैं ओगान सॉल्ट चिकन तिका मसाला और कुटा हुआ भुना जीरा यह सारी चीजें आपने अपने टेस्ट

के हिसाब से लेनी है मैंने अपने टेस्ट के हिसाब से ली है यह सब चीजें वनव टीस्पून है यह भी न टीस्पून है और यह खाने वाला चम्मच बड़ा वाला चम्मच मैंने लिया है और आपने अपने टेस्ट के हिसाब से जितना स्पाइस आपके घर में पसंद किया जाता है आपने उसके

हिसाब से यह चीजें ऐड करनी है चले स्टार्ट करते हैं इस रेसिपी को बनाने के लिए चलेंज स्टार्ट करते हैं सबसे पहले हमने इसके नीचे आग जलानी है और फिर हमने इसमें डालना है ऑयल अब इसमें हमने डालना है कुटा हुआ लसन लसुन डालने से चिकन की जो स्मेल होती है वह

सारी खत्म हो जाती है लसुन में चिकन को फ्राई करेंगे अभी हम इसको जरा सौते होने देंगे थोड़ा सा गोल्डन होगा फिर हम इसमें चिकन ऐड करेंगे हां जी तो यह देखें थोड़ा सा हल्का गोल्डन हो गया हमने इसको ज्यादा नहीं करना अब हम इसमें ऐड करेंगे चिकन चिकन को फ्राई

करेंगे लसन में जब हम चिकन को फ्राई करेंगे इसकी सारी स्मेल चिकन की खत्म हो जाती है बड़ा अच्छा फ्लेवर आता है हां जी यह देखें इसको हमने लसन में भून लिया और चिकन का जो पानी अपना था उसी में इसको हमने कुक किया यह बिल्कुल इसका कलर

चेंज हो चुका हुआ है और अब इसमें हम डालेंगे सारे स्पाइस जो मैंने आपको पहले बताए थे इसको अब हम करेंगे अच्छे से मिक्स सारे स्पाइस आपने अपने हिसाब से डालने हैं मैंने अपने हिसाब से डाले हैं अब इसमें हम डालेंगे सोया सॉस न न टेबल स्पून के हिसाब

से न टेबल स्पून के हिसाब से हम डालेंगे सिरका और इसको मजीद थोड़ा सा स्पाइसी बनाने के लिए इसमें हम डालेंगे चिली सॉस यह हम न टेबल स्पून से कम ही डालेंगे क्योंकि स्पाइस भी हमारे सारे इसमें इस चीज को स्पाइसी ही बनाने के लिए है

ये देखिए अब इसमें स्पाइस सारे मिक्स हो गए हैं अच्छे से कुक हो गया हमारा चिकन अब हम इसमें ऐड करेंगे थोड़ी सी टमाटो कैचप इससे इसका टेस्ट मजीद अच्छा आएगा ज्यादा ऐड नहीं करनी इसको अब हम करेंगे मिक्स और फिर अब हम इसमें ऐड करेंगे ये एक

बाउल प्याज और शिमला मिर्च इसको हमने ज्यादा कुक नहीं करना क्योंकि ये चीजें दोनों क्रंची क्रंची रहेंगी तो मजा आएगा हमने जो इसम गानो ऐड किया है उससे बहुत अच्छा इसका फ्लेवर है और बहुत अच्छी इसकी खुशबू है आप भी बनाएगा अपने बच्चों को दीजिएगा और मुझे जरूर

बताइएगा इसको हमने ज्यादा कुक नहीं करना मीडियम फ्लेम में हमने इसको कुक करना है ना लो ना हाई य जितनी चीज क्रंची रहेंगी उतना टेस्ट हमारा अच्छा [संगीत] आएगा जूसी जूसी चिकन बना है हमारा ये बहुत ही अच्छा और बहुत ही लजीज अब हम रप प जो सॉस हमें चाहिए वो

रेडी करेंगे एक कप जितनी हम मेनेज लेंगे इसमें फिर हम इसमें ऐड करेंगे चिली गार्लिक सॉस और फिर हम इसको मजी थोड़ा स्पाइसी बनाने के लिए न टे स्पून ऐड करेंगे चिली सॉस अब हम इसको करेंगे मिक्स और अब हम इसमें ऐड करेंगे गानो [संगीत] थोड़ा सा ओगान ऐड

करेंगे अच्छे से मिक्स करेंगे और यह हमारी रेडी हो गई सॉस जी अब हम इसको रेडी करेंगे सबसे पहले हम लगाएंगे सॉस जो हमने अभी रेडी की थी सस लगाने के बाद हम इसमें ऐड करेंगे जो हमने चिकन की ड्रेसिंग रेडी की थी अब इसमें हम ड करेंगे बंद गोभी थोड़ी सीनाद के

पत्ते और फिर थोड़ी सी सॉस लास्ट में हम ऐड करेंगे चीज चीज से हमारा र बहुत ही यम्मी और पी जैसी लुक आएगी क्लोज करके इसको हम करेंगे स्टेन अब हम इसको करेंगे थोड़ा सा गरम ताकि हमारी जो चीज है वो मेल्ट हो जाए और

जो रैप है वो क्रिस्पी हो जाए ऑयल हमने ज्यादा नहीं यूज करना ब्रश की मदद से हम इसको ऐसे सारा ग्रीस कर लेंगे अब हम इस पे रखते हैं अपने रैप जी यह देखें इस तरह का कलर आएगा हल्का सा लाइट ब्राउन इसकी हमने फिर साइड चेंज की

है अब नीचे से पक र है और साथ हमारी चीज भी मेल्ट हो र है इस चीज को हम साइड से करने के लिए इसको ऐसे थोड़ी देर करेंगे ताकि हमारी साइड भी सारी अच्छे से कुक हो जाए ऐसे ये देखिए कलर कितना प्यारा आया है

और ऐसे ही हल्का सा बस लाइट ब्राउन करना है इसमें हमारी चीज बहुत अच्छे से मेल्ट हो गई हुई है इसको हमने डार्क ब्राउन नहीं करना क्योंकि ऑलरेडी इसमें सब कुछ कुक है प्लीज मेरी वीडियो को लाइक कमेंट्स कीजिएगा शेयर कीजिएगा और मेरे चैनल को सब्सक्राइब कीजिएगा इंशाल्लाह मैं नेक्स्ट

वीडियो में आपके लिए हाजिर होंगी ओके अल्लाह हाफिज m