Hello everyone welcome back to my YouTube channel
I’m parsa !!
“Join us in the kitchen for a flavorful adventure with our Chicken Pesto recipe! Succulent chicken meets vibrant pesto sauce made from fresh basil, pine nuts, garlic, and Parmesan cheese. From searing the chicken to blending the aromatic pesto, every step is a delight. Whether it’s a special occasion or just a craving for Italian flavors, this dish is sure to impress. Subscribe for more delicious recipes and let us know how your Chicken Pesto turns out!”
Don’t forget to like share and subscribe to my YouTube channel ❣️
I hope you like this recipe
Thanks for watching 😍😍
Lots of ❤️

Instagram link :- http://instagram.com/tastymealshindi

For your Grilled Chicken Pesto recipe, here are the ingredients :-

– 1/2 kg Chicken breast
– 1/2 tsp black pepper powder
– 1 tsp salt
– 2 tsp lemon juice
– 1 cup mint leaves
– 1 cup coriander leaves
– 2 cloves of garlic
– 3-4 green chilies
– 10 cashews
– 1/2 tsp black pepper powder
– 1/2 tsp salt
– 2 tbsp curd
– Cheese🧀 slices
– Capsicum
– Onion
– Oil for fry

#chickenpesto #chickenpestopasta #chickenpestosandwich #chickenpestopastarecipe #chickenpestorecipe #chickenpestopanini #chickenpestopizza #chickenpestowrap #chickenpestosandwichrecipe #chickenpestolasagna #chickenpestosalad #chickenpestorollups #chickenpestoflatbread #chickenpestoalfredopasta #chickenpestobake #chickenpestoand #chickenpestoandrice #chickenpestopastapanlasangpinoy #chickenpestopastaclaraolé #chickenpestopastasalad #chickenpestospaghetti #chickenpestognocchi #grilledchickenpesto #grilledchickenpestosandwich #grilledchickenpestopasta #grilledchickenpestopastarecipe #grilledchickenpestorecipe #grilledchickenpestowrap #grilledchickenpestopanini #grilledchickenpestobylubna #grilledchickenwithpestosauce #pestogrilledchickentikka #roastchickenpestosandwich #chickenpestogrilledcheese #healthychoicegrilledchickenpestowithvegetablesrecipe #roastedchickenpestostarbucksrecipe #roastedchickenpesto #grilledchickenpestoand #cheesefilledcreamychickengrill #cheesefilledcreamychickengrilledcheese #cheesefilledcreamychickengrillrecipe #cheesefilledcreamychickengrilland #cheesefilledcreamychickengrillandnoodles #cookingchannel #cooking #food #foodnetwork #foodie #foodporn #cookingathome #youtube #cookingvideo #chef #cookingwithlove #cook #cookingtips #youtuber #foodblogger #cookingtime #yummy #cookingclass #cookingshow #instafood #goodeats #recipes #instachef #foodphotography #cookingvideos #personalchef #yummyfood #celebritychef #cheflife #cookingram #homecooking #goodfood #foodstagram #youtubechannel #cookinglife #instagood #love #cookingisfun #cookinglight #delicious #foodlover #kitchenlife #indianfood #cookingwithkids #cookinglove #cookingmama #cookingschool #like #dinner #downhome #catering #cookingclasses #homemade #cookingismypassion #recipe #eater #foodies #cookingdemo #cookingfromscratch #kitchenchronicles #ramadan #ramzan #ramzanspecial #ramadanspecial #tastymeals

हाय गाइस आज मैं आपके साथ शेयर करूंगी पेस्तो चिकन बनाने की रेसिपी एक इटालियन चिकन स्टार्टर है बहुत ही जबरदस्त बहुत ही मजे का बनता है यह बहुत ही डिफरेंट चिकन स्टार्टर की रेसिपी है जो भी खाएंगे बस दीवाने हो जाएंगे सभी को यह बहुत पसंद

आएगा इसे बनाना बहुत ही आसान है आप जब चाहे इसे बना सकते हैं तो चलिए इस बहुत ही मजेदार सी पेस्तो चिकन की रेसिपी बनाना शुरू करते हैं और देखते हैं इसे बनाने के लिए हमें किन-किन चीजों की जरूरत पड़ेगी अपने इंग्रेडिएंट्स को इस्तेमाल करके अपने

वर्जन में इस पेस्तो चिकन को बनाया है बहुत ही अमेजिंग से इसका टेस्ट आता है जो भी ये स्टार्टर खाएगा बस दिल खुश हो जाएगा तो चलिए इसे बनाना शुरू करते हैं क्योंकि हम चिकन का स्टार्टर बना रहे हैं तो सबसे पहले मैंने यहां पर चिकन ब्रेस्ट ले लिया

था दो पीसेज थे चिकन के और इसको मैंने पतले पतले स्लाइसेज में काट लेना है इवन काटिए मतलब बराबर काटना है ऐसा ना हो कि फिर मोटा पतला आप काट ले और फिर वो सही से कुक नहीं हो तो इस बात का ख्याल रखिएगा इवनली इसे कट कीजिएगा अब एक बाउल में सारे

चिकन को रख देंगे और उे मैरिनेट करना है तो 1 टीस्पून मैंने लिया है काली मिर्च का पाउडर 1 टीस्पून लेमन जूस ले लेना है और 1 टीस्पून नमक लेंगे बस इस तीन इंग्रेडिएंट्स के साथ हम इस चिकन को मैरिनेट करेंगे तो अच्छे से आप इसे मिक्स

कर लीजिएगा हाथों से चिकन पेस्तो बनाने के लिए चिकन को मैरिनेट करना बहुत जरूरी है तो इस स्टेप को आप जरूर फॉलो कीजिएगा आधा घंटा इसे मैरीनेट करना है अगर आपके पास ज्यादा टाइम है तो फिर आप एक से दो घंटा इसे मैरिनेट कर सकते हैं रखते हैं साइड पर

उसी दरमियान एक चटनी बना लेते हैं उसके लिए मैंने यहां पर लिया 15 से 20 पुदीने के पत्ते लेंगे और आप एक कप धनिए के पत्ते ले लेंगे पाच से 10 पीस लेंगे काजू इसी के साथ डालेंगे यहां पर 1/2 टेबलस्पून काली मिर्च का पाउडर 1/2 टेबलस्पून साल्ट लेंगे

नमक लेंगे और इसी के साथ तीन-चार हरी मिर्च और तीन-चार गार्लिक ग्लव्स ले लेंगे अगर आपको तीखा ज्यादा पसंद है तो मिर्च आप ज्यादा यूज कर सकते हैं और एक कप दही लेना है अब बगैर पानी इस्तेमाल किए हुए इस चटनी को पीसना है क्योंकि हमें गाढ़ी चटनी

चाहिए अगर आपसे नहीं हो रहा है अगर आपकी चटनी नहीं पीस रही है तो आप एक से दो टेबलस्पून इसमें पानी का इस्तेमाल करेंगे बस पतली चटनी मत कीजिएगा और यह गाढ़ी चटनी हमारी तैयार है इसे रखते हैं साइड पर और अब चिकन पेस्ट बना लेते हैं उसके लिए

मैंने एक-एक स्लाइस लिया है चिकन का तो ये मैंने बड़ी वाली स्लाइसेज ली है और यह थोड़ी पतली है तो मैं यहां पर अप्लाई कर रही हूं अपनी चटनी और इस पतले से चिकन ब्रेस्ट पे भी हमारी जो पेस्तो चिकन है वो बन जाएगी तो मैंने यहां पर 1 टेबलस्पून के

करीब चटनी अप्लाई किया है और प्याज के तीन-चार रिंग्स डाल देंगे तो मैंने स्लाइसेज काट लिए थे पतले पतले और एक दो कैप्सिकम डालना है छोटे-छोटे आप स्लाइसेज कर लीजिएगा और इसमें मैं डाल रही हूं अ चीज स्लाइस तो मैंने चीज स्लाइस को हाफ हाफ कर लिया था क्योंकि पूरे नहीं आएंगे

तो हाफ हाफ कर लीजिएगा और इसे बहुत ही ख्याल से आपको फोल्ड करना है एक साइड से एकदम अच्छे से सिक्योर कर लीजिएगा रोल करते हुए दूसरे साइड के इन को ऊपर से फोल्ड करना है और सिक्योर कर लेना है टूथपिक से जिससे ये खुलेगा नहीं फ्राई

करने के टाइम पर और बहुत अच्छे से फ्राई होगा तो टूथपिक इंसर्ट करने के बाद हमारी जो एक पेस्तो है वो तैयार है इसी तरीके से हम सारे पेस्तों को तैयार कर लेंगे तो मैंने यहां पर दूसरे स्लाइस प ले लिया है इस पे भी अप्लाई कर देंगे ग्रीन चटनी

इवनली स्प्रेड कर दीजिएगा अगर चिकन की पीसेज पतली है तो भी कोई बात नहीं यह फोल्ड हो जाएगी बेफिक्र होकर फोल्ड कीजिएगा अब वही प्रोसेस के साथ मैंने प्याज डाला है कैप्सिकम डाला है ऊपर से डाला है चीज स्लाइस वही आधी कटी हुई चीज स्लाइस जिसे मैंने पहले यूज किया था और

आधे काट के मैंने इसमें यूज किया या फिर आप इसकी जगह पर चीज क्यूब भी ग्रेट करके यूज कर सकते हैं अब गोल-गोल इसे रोल कर लेना है और टूथपिक इसमें भी इंसर्ट करके सारे पस्तों को इस तरीके से तैयार कर लेंगे 1/2 केजी चिकन में सात से आठ पेस्तो

बनके तैयार हो जाएगी और यह हमारी सारी पेस्ट तो तैयार है चलिए अब इसे फ्राई कर लेंगे इस पॉइंट पर आप फ्रिज भी कर सकते हैं और जब आपका मन चाहे आप इसे फ्राई कर लीजिएगा लेकिन मैंने डायरेक्टली इसे फ्राई कर लिया था मैंने थोड़ा सा तेल इस पे

अप्लाई किया थोड़ा सा तेल डाला बिल्कुल दो से तीन टेबलस्पून और सारे चिकन के पीसेज मैंने डाल दिए हैं फ्लेम को रखेंगे लो टू मीडियम और इसे एक साइड से आप कुक होने दीजिएगा एक से डेढ़ मिनट तक फिर ही आप इसके साइड्स को टर्न कीजिएगा जब तक ये ऑफ

वाइट कलर में चेंज नहीं हो जाता है और यहां पे अच्छे-अच्छे से मार्क्स भी आने लगेंगे चिकन के ऊपर और चीज जो है वो मेल्ट भी होगा बहुत अच्छे से कुक होगा ये अंदर तक तो आप इसकी साइड्स को टर्न करते हुए कुक कर लीजिएगा जब ये ऑफ वाइट हो जाए यानी

कि उसके जो जूसेक्स के अंदर और चीज भी बहुत अच्छे से मेल्ट हो रहा है तो तीन-तीन मिनट इ साइड आप कुक कर लीजिएगा पहले आप एक से डेढ़ मिनट तक इसे अव वाइट कीजिएगा फिर आप तीन-तीन मिनट साइड्स को टर्न करके कुक कर लीजिएगा फिर आप इसे हाई फ्लेम पर दो मिनट

तक कुक कर लीजिएगा इसे क्या होगा ना चीज जो है अच्छे से मेल्ट हो जाएगा और चिकन अंदर तक गल जाएगा तो टोटल 8 से 10 मिनट मिनट तक इसे कुक करना है कलर भी बहुत अच्छा सा आ जाएगा चिकन पेस्तों पे फ्लेम को करेंगे टर्न ऑफ और इसे आप गरम-गरम ही

सर्व कीजिएगा जो चीज है वो मुंह में मेल्ट हो जाएगा बहुत जबरदस्त बनता है यह और इसी के साथ मैंने वही चटनी को सर्व किया है एकदम न्यू सी रेसिपी है बहुत ही जबरदस्त सा बहुत ही मजेदार सा स्टार्टर बनता है यह आप सिर्फ एक बार बनाकर देखिए डेफिनेटली

मजा आ जाएगा खाकर और आप इसे बार-बार बनाइए का सोचिए का भी नहीं इसके अंदर जो चटनी के साथ चीज का टेस्ट है वह चिकन के टेस्ट को नेक्स्ट पे ले जाता है यह इतना ज्यादा टेस्टी स्टार्टर है तो आप एक बार इस रेसिपी को जरूर से ट्राई कीजिएगा तोड़क

देखते हैं अंदर के क्या हाल है तो वैसे ही चीज एकदम मेल्ट हो रहा है बहुत जबरदस्त सी ये रेसिपी बनके तैयार हुई है और एकदम चीज मेल्ट होगा आपके मुंह में तो आप इस पेस्टो चिकन की रेसिपी को ट्राई कीजिएगा और अपने फीडबैक्स दीजिएगा कि आपकी पेस्तो तो चिकन

कैसी बनी और अगर आपको मेरी यह रेसिपी अच्छी लगी तो मेरे चैनल टेस्टी म हिंदी को लाइक शेयर एंड सब्सक्राइब कीजिए वन टाइम सब्सक्राइब कीजिए वीडियो देखने का शुक्रिया अल्लाह हाफिज

7 Comments

Write A Comment