Greek Salad Recipe | Easy Greek Salad recipe | Classic Greek Salad recipe

Thank you so much for watching and sharing the recipe with your family

Ingredients for the recipe

American ice barge lettuce
Goat cheese ( feta cheese)
Red capsicum
Yellow capsicum
Green capsicum
Onion
Olive
Cherry tomatoes

For dressing

Olive oil-1/4 cup
Origano-1 tsp
Black paper-1/2 tsp
Salt to taste
Lemon juice-1/2
Vinegar-1 tsp

Other ingredients

As you like

Classic greek salad recipeEasy green salad recipesHealthy greek salad recipeThe most delicious Greek saladbest greek saladgreek foodgreek recipesgreek salad dressing recipegreek salad with feta cheesehealthy green salad for weight losshealthy recipeshomemade greek salad recipehow to make greek saladhow to make greek salad at homemediterranean salad

#greeksaladrecipe
#saladrecipe
#simplerecipe
#Mirzaskitchen503

https//www.YouTube.com/@Mirzaskitchen503

हाय दोस्तों आप सब कैसे हैं उम्मीद है आप
सब अच्छे और खैर आफियत से होंगे अस्सलाम
वालेकुम मैं सेफ मिर्जा आप सबका स्वागत है
मिर्जा किचन में आज मैं बनाया है यूनानी
सलाद जिसे ग्रीक सलाद के नाम से जाना जाता
है और यह बहुत फेमस है यह सलाड और अरब में
इसको अरबिक सलाड करके बोला जाता है बड़ी
आसानी से आप इसका मजा ले सकते हैं बड़े
दार होता है बहुत ही टेस्टी और खास करके
यह प्रोटीन जिसको बॉडी के ऊपर हेल्थ के
ऊपर इशू है यानी जिसे अपना फैट कम करना है
तो इसे आप व खा सकते हैं बड़े आसानी
से देर ना करते हुए चलो आप इसकी रेसिपी को
हम स्टार्ट करते हैं सबसे पहले मैंने यहां
पर अमेरिकन आइसबर्ग जो है इसके लिए खास
करके यूज किया जाता
है मैं यहां पर अपने हिसाब से लिया है आप
आपको जितना क्वांटिटी चाहिए आप उसके हिसाब
से चले मैं तकरीबन ये जो सलाड है तीन आदमी
के लिए तीन टू थ्री टू फोर पर्सन के लिए
सर्व किया है और ऐसा कट कर लेना है इसे अब
इसको सीजर में भी कट कर सकते हैं हाथ में
भी तोड़ ले सकते हैं ठीक है इसे आइसबर्ग
कहते हैं और अरबी में इसे खस बोलते हैं
ठीक उसके बाद मेरे पास चेरी टमाटो है कुछ
यानी तकरीबन आप देख सकते हैं काउंटिंग के
हिसाब से लिए तो 10 से 12 पीस है आप इसको
वन बाय टू कर ले यानी एक को आधा आधा कर
लें और सारे टमाटर को कट कर लें ठीक है
बहुत आसान है आप लोग ट्राई करें कुछ नया
खाने का हमेशा तो गोश चिकन मटन हर एक चीज
खाया जाता है कुछ ऐसा खाएं कि थोड़ा मजा
आए खाने में और इसे ऐसा इसमें रख
लें सलाड के ऊपर ऐसा इसे डाल दें ठीक है
आप चाहे तो वन साइड भी लगा सकते हैं लेकिन
इसे बाद में हम इसे मिक्स करेंगे सब ठीक
है
उसके बाद मेरे पास जो
है यहां पर मैंने कैप्सिकम लिया है रेड
कैप्सिकम आपके पास है तो अच्छी बात है ना
है तो स्किप कर दें कोई जरूरत नहीं है ठीक
है हरी कैप्सिकम जिसे शिमला मिर्च कहते
हैं वह आपके पास जरूर
होगा यह क्या है थोड़ा उसमें स्वीटनेस
देता है जो रेड कैप्सिकम है वो थोड़ा
स्वीटनेस देता है उस सलाड ठीक और मैंने
यहां पे खीरा लिया है एक कुकुंबर ये
इंग्लिश कुकुंबर है आपके पास लोकल है तो
चलेगा इंग्लिश कुकुंबर ऐसा होता है कि
यानी बड़ा क्या बोलते हैं उसको यानी
बुड्ढा नहीं होता बस ये हमेशा या नहीं
नॉर्मल रहता है खाने में बड़ा क्रंची टाइप
रहता है ठीक कड़वा नहीं रहता है इसलिए
इंग्लिश कुकुंबर इसका इस्तेमाल करने के
लिए तो ऐसा सारा जो सलाड के जो
इंग्रेडिएंट्स है आप ऐसे कट कर
ले बहुत ही आसान और शिमला मिर्च मैंने य
पर लिया है सबसे मैंने थोड़ा थोड़ा लिया
है आप चाहे तो मुकम्मल इस्तेमाल कर सकते
हैं लेकिन फिर क्वांटिटी बढ़ जाएगा आपके
पास मेंबर ज्यादा है तो आप इसको फुल
क्वांटिटी में ले ठीक है और याद रहे इसको
एक ही साइज में कट करें क्योंकि वो देखने
के लिए भी अच्छा लगता है ठीक है छोटे साइज
में क्या है खाने के लिए भी आसान होता है
और मैंने य प्याज जो है मैंने इसको रिंग
टाइप में लिया है क्योंकि मेरे को थोड़ा
गार्निश करने में अच्छा लगे इसलिए
टै में मैंने कट कर लिया रिंग टाइप में
उसके बाद मैं इसे खोल लूंगा न एक एक करके
ऐसा आप देख ले ऐसा खोल ले दिखने में भी
अच्छा लगता है
और जो है खाने में भी य आसान होता है मेरे
पास य हरी सिमला मिर्च है जिसे येलो
कैप्सिकम बोलते हैं इसे भी मैंने सेम स्मल
क्यूब्स में कट कर लूंगा और सलाड के ऊपर
इसे इस्तेमाल
करलू ठीक और इसमें एक चीज है मेन चीज
ग्रीक सलाड का जो मेन चीज है एक चीज का
नाम है
फिटा ठीक ये फिटा चीज है और ग्रीक सलाड
में ये ना डाले तो यह अधूरा है और इसके
बाद काला मटा ब्लैक ऑलिव ठीक वो एक ऑलिव
है इसको जैतून कहते हैं ब्लैक जैतून जैतून
अल अस्वद ठीक यह लाजिम इसमें गिरता है और
अरबिक सलाड क्या होता है सेम टू सेम होता
है बस उसमें जेतन नहीं होता है ठीक है
बाकी सेम टू सेम होता है और ड्रेसिंग भी
सेम टू सेम है ड्रेसिंग में कोई डिफरेंस
नहीं है अरबिक सलाड भी सेम टू सेम होते है
ठीक यह जो जैतून है यह बड़ा ही जबरदस्त
चीज है सेहत के लिए आप लोग को पता है
जैतून के बारे में यानी ओलिव्स के बारे
में मेरे पास ब्राउन ओलिव्स और ब्लैक
ओलिव्स है मैंने यहां प दो तरीके का ऑलिव
इस्तेमाल किया है आपके पास एक भी है चलेगा
नहीं है तो भी मसला नहीं है स्किप कर सकते
हैं और मैंने यहां प थोड़ा फ्लेवर के लिए
ओरिगैनो
ऐसा बस चीज के ऊपर डाला है गार्निश के लिए
और हमारा सलाड जो है रेडी है अब उसके लिए
ड्रेसिंग रेडी करेंगे मैंने एक लेमन लिया
था एक लेमन से आधा लेमन का मैंने जो रस है
व निकाल लिया
है और इसको अच्छे से रस निकाल बाद इसमें
जो है इडिट हम ड करेंगे सबसे पहले मैंने य
पर रेगन लिया है न टी स्पून और गार्लिक
पाउडर
और विनेगर ये विनेगर है न टीस्पून है और
गार्लिक पाउडर न
टीस्पून और मैंने यहां
पे ब्लैक पेपर लिया है न टीस्पून ठीक और
आपको आप अपने स्वाद के हिसाब से ले सकते
हैं ठीक और मैं यहां पर सल्ट लिया है
स्वाद अनुसार और ऑलिव ऑयल न बा फ कप लिया
है क्योंकि ऑलिव यल इसमें ज्यादा जाता है
ठीक है अब मैं इसे अच्छे से मिक्स कर
लूंगा अब इसे चाहे एक बोतल में बोतल के
सीसी में डाल के इसको सेक कर ले या तो ऐसा
डाल के एक बर्तन में ऐसा विक्स से मिला ले
चाहे तो आप इसको स्पून से भी मिला ले और
इसको अच्छा मिला ले ठीक है अब ये ड्रेसिंग
जबरदस्त सलाड के लिए हो गया अब इस
ड्रेसिंग को सलाड में हम ऐड करेंगे ऐड
करने बाद हम इसे मिक्स
[संगीत]
करेंगे अब जो है हमारा ड्रेसिंग भी रेडी
है सलाड भी रेडी है अब हम इसे सलाड में
अप्लाई करेंगे जिस किसी ने भी मेरे चैनल
पर नए हैं प्लीज उनसे रिक्वेस्ट है चैनल
को सब्सक्राइब करें लाइक करें और अपने
फैमिली में शेयर करें और जिस किसी ने सलाड
को कितने आदमी खाए हैं ये सलाड कितने आदमी
टेस्ट किया है प्लीज कमेंट में बताएं
किसकिस ने सलाड को खाया है और किसकिस ने
पहली बार इस सलाड को बनाने वाले हैं ठीक
थैंक यू फॉर वाचिंग माय वीडियो प्लीज लाइक
एंड सब्सक्राइब प्लीज सपोर्ट माय चैनल आई
रियली अप्रिशिएट य फैमिली आई रियली वांट
योर सपोर्ट प्लीज सपोर्ट मी थैंक यू फॉर
वाचिंग माय वीडियो फिर मिलता हूं नेक्स्ट
वीडियो में इंशा अल्लाह कुछ नई रेसिपी के
साथ आप लोगों से मुलाकात होगी तब तक अब आप
मुझे इजाजत दें इंशा अल्लाह फिर मिलता हूं
नए वीडियो में शुक्रिया सलाम वालेकुम आप
लोग खैर और आफियत से रहे थैंक यू

3 Comments

Write A Comment