About this video_

How to make hot dog at home hot dog kaise banaye Ghar par #veg hot dog #veg hot dog recipe

#ghar par hot dog kaise banaye
#hotdog
#veg hot dog recipe
#easy veg hot dog recipe

हेलो फ्रेंड्स चलिए जल्दी से वीडियो शुरू
कर लेते हैं और आज हम सीखने वाले हैं हॉट
डॉग बनाना यह हॉट डॉग कैसे बनाया जाता है
कैसे इसकी सिकाई होती है और कैसे जो अंदर
हमने आलू की फिलिंग की है यह कैसे बनती है
वो सब मैं आपको इस वीडियो के अंदर बताऊंगी
यह आलू की फिलिंग हमने इसमें थोड़ा पत्ता
गोभी ऐड की है साथ में प्याज और आलू घर पे
बनाए हुए कुछ मसाले और लाल चटनी लाल चटनी
यानी जो हमने बनाई हुई है वो वाली लाल
चटनी हमने इसमें ऐड कि और इसकी अच्छे से
सिकाई कर ली है आलू डाल कर के बस फिर हम
हमने बन ले लेने हैं बन आप दो चार जितने
भी मर्जी रख सकते हैं हमने दो रखे हैं बटर
हमने बिल्कुल बहुत थोड़ा लिया है यह सारी
चीजें लेने के बाद क्या करना है अपने तवा
को गैस पर गर्म कर लेना है अच्छे से पहले
हमने पानी से अच्छे से धुल लिया है फिर हम
इसको गर्म होने के लिए रख देंगे तब तक हम
क्या करेंगे जो हमने बन लिया है और डग
बनाने के लिए उसकी हम कटाई कर लेंगे उसको
बीच से अच्छे से काट लेंगे फिर बीच में
हमने बटर बिल्कुल ना के बराबर लगाना लेकिन
हां बन के ऊपर की साइड और नीचे की साइड
हमने अच्छे से बटर लगा लेना है फिर अच्छे
से अपने जो हमने ब लिया है उसकी अच्छे से
सिकाई कर लेंगे और फिर तवे पर ही इनको एक
साइड लगा देंगे अपना हॉट डॉग बनाने के लिए
और जो हमने मसाला तैयार किया है उसको
अच्छे से सेक लेंगे ये बनाकर तो परफेक्टली
हमने तैयार कर दिया लेकिन इसकी सिकाई करना
भी जरूरी है फिर क्या करेंगे जो हमने बन
लिया है उसकी कटाई कर रखी है जो नीचे वाला
पार्ट है ना उसका बन का हमारा इस पर हम
अपना आलू की फिलिंग रख देंगे और इसको बंद
कर देंगे और हां कई बार होता है ना हमारा
बर्गर कह लीजिए या तो हॉट डॉग कह लीजिए
उसके लिए जब हम बन लेते हैं तो कई बार
मीठा मिल जाता है वो हमें और अगर इसके
मीठे पन को दूर करने के लिए या तो टेस्ट
को बढ़ाने के लिए मीठा ना हो तब भी हम
इसमें नींबू ऐड कर सकते हैं वह कैसे
करेंगे मैं आपको
दिखाऊंगी वैसे तो परफेक्टली हमारा हॉट डॉग
बनकर तैयार हो गया
है अब बारी है नींबू की नींबू का रस डालने
से इसका स्वाद जो है वह बहुत ज्यादा बढ़
जाता है देखिए हमारा अच्छे से जो एक बेस
कहते हैं पेस्ट कहते हैं जिससे हमने आलू
की जो फिलिंग हमने तैयार की थी वो भी
कितने सही से पक चुकी है अब थोड़ा सा हमने
डाल दिया है नींबू का रस और हमारा हॉट डॉग
बिल्कुल परफेक्टली बनकर तैयार हो गया है
चलिए आप भी वीडियो को जल्दी से लाइक कर ले
और चैनल को सब्सक्राइब करना बिल्कुल ना
भूले आपसे मिलते हैं नेक्स्ट वीडियो में
तब तक के लिए बाय बाय

Write A Comment